मजे के लिए लड़की ने करवाया DNA टेस्ट, खेल-खेल में आया ऐसा रिजल्ट, पलक झपकते बदल गई जिंदगी

एक लड़की ने अपनी बहनों के साथ पूर्वी यूरोपीय विरासत के बारे में जानने के लिए अपना डीएनए टेस्ट कराया। ऐसे में उसके सामने जो सच्चाई आई, उसे देख वह दंग रह गई।

Ajab Gajab News

प्रतीकारात्मक चित्र (Image Credit - iStock)

मुख्य बातें
  • मजे के लिए लड़की ने कराया डीएनए टेस्ट
  • मजाक से बदल गई पूरी दुनिया
  • एक झटके सब बदल गया

Ajab Gajab News: कई बार ऐसा होता है, जब खेल-खेल में कोई चीज इतनी खतरनाक साबित हो जाती है कि इंसान की जिंदगी ही बदल जाती है और लोगों को समझ तक नहीं आता है कि आखिर उनके साथ हो क्या रहा है? कुछ ऐसा ही देखने को मिला एक लड़की के साथ, जो मजे-मजे अपना डीएनए टेस्ट करवा बैठी। अब लड़की को भला कहां पता था कि उसके साथ ये मजाक जिंदगी भर का एक दर्द दे जाएगी।

ये भी पढ़ें - OMG: बिरयानी भी हुई कोहली की दीवानी! विराट ने बनाए थे 88 रन अब ये दुकान दे रहा 88 परसेंट डिस्काउंट

दरअसल, मिरर वेबसाइट के मुताबिक, एक महिला ने रेडिट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उसने बताया है कि मजे-मजे में उसने अपना डीएनए टेस्ट करा लिया ताकि उसे कुछ पुरानी चीजें मालूम चल सके लेकिन रिपोर्ट आने के बाद उसे भरोसा ही नहीं हुआ। पहली बार में तो उसे लगा शायद रिपोर्ट गलत हो लेकिन बात एकदम सच थी। ऐसे में जो नतीजे सामने आए, उससे लड़की एकदम से टूट सी गई।

सालों से छिपाकर रखी थी माता-पिता ने यह बात

लड़की के रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपने भाई-बहनों की सौतेली बहन निकली। बात में पता चला कि उसके माता-पिता ने उससे यह बात सालों से छिपाकर रखी थी। अब ऐसे में लड़की को अचानक से जब ये बात पता चली तो उसे भी काफी झटका लगा। हालांकि, पिता का कहना है कि मेरी बेटी जैसे मेरे लिए पहले थी, वैसे आगे भी रहेगी। वहीं, मां से उसकी बातचीत बंद चल रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited