OMG : ये सास तो हैवी ड्राइवर निकली ! सरप्राइज गिफ्ट देकर बहू से मांगी ऐसी चीज, सुनकर शर्म आ जाएगी

Ajab Gajab : अगर कोई सरप्राइज प्‍लान कर गिफ्ट दे तो दिन ही बन जाए, लेकिन क्‍या हो अगर गिफ्ट पाकर आई मुस्‍कान के बाद आपसे पैसे मांग लिए जाएं। ऐसा सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है।

सास और बहू के बीच झगड़ा। (सांकेतिक फोटो)

Ajab Gajab : 'गिफ्ट'.. ये एक ऐसा शब्‍द है जिसे सुनकर बच्‍चों से लेकर बुजुर्ग तक पुरुष से लेकर महिलाओं यानी सभी के चेहरे पर मुस्‍कान आ जाती है। उस पर भी अगर कोई सरप्राइज प्‍लान कर गिफ्ट दे तो दिन ही बन जाए, लेकिन क्‍या हो अगर गिफ्ट पाकर आई मुस्‍कान के बाद आपसे पैसे मांग लिए जाएं। ऐसा सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों काफी चर्चा में आ गया है। इसमें एक सास ने अपनी बहू को सरप्राइज गिफ्ट देने के बाद उससे गिफ्ट की लागत चुकाने को कहा। ये सुनकर महिला की बहू नाराज हो गई और सोशल मीडिया पर मामला उजागर किया। महिला ने सोशल मीडिया पर लोगों इस अपने साथ हुई घटना पर सुझाव मांगे।

संबंधित खबरें

गिफ्ट में दिया था कॉफी मेकर

संबंधित खबरें

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने बताया है कि उसे उसकी सास ने कॉफी मेकर गिफ्ट में दिया था, जो कि उसे नहीं चाहिए था मगर उसने स्‍वीकार किया। इसके बाद ही सास ने उससे £24 (करीब 2,498.88 रुपये) मांगे और कहा कि, मेरा बजट £39 (करीब 4,060 रुपये) का था, लेकिन सबसे सस्‍ती मशीन £63 (करीब 6,559 रुपये) की थी। गिफ्ट लेने वाली महिला ने लिखा कि, 'जब कीमत इतनी ज्‍यादा थी तो सास को ये लेना ही क्‍यों था !'

संबंधित खबरें
End Of Feed