OMG : अपने दादाजी की उम्र के शख्स से इस युवती को हुआ प्यार, रिलेशनशिप पर कही होश उड़ा देने वाली बात
Ajab Gajab : जैकी का दावा है कि उन्हें उनकी उम्र के अंतर के बारे में चिंता नहीं है और न ही ट्रोलर्स के कमेंट्स से फर्क पड़ता है। वहीं, डेविड का कहना है कि उन्हें इस बात की चिंता थी कि दूसरे लोग इसके बारे में क्या सोचेंगे।
डेविड और जैकी। (फोटो क्रेडिट : @lovedontjudgeshow/YouTube)
Ajab Gajab : प्रसिद्ध गज़ल गायक जगजीत सिंह की वो पंक्तियां तो आपको याद ही होंगी- 'न उम्र की सीमा हो न जन्मों का हो बंधन..!' ये हम आपको इसलिए याद दिला रहे हैं क्योंकि हाल ही में जो मामला सामने आया है उस पर ये लाइनें बिल्कुल फिट बैठती हैं। दरअसल, एक 28 वर्षीय महिला ने सोशल मीडिया पर अपने 70 वर्षीय पति से मुलाकात और फिर प्यार तक का किस्सा शेयर किया है। उसने बताया कि उन दोनों को साथ में देखते ही लोग उसके पति को दादाजी समझने लगते हैं। दोनों की लवस्टोरी ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट के माध्यम से शुरू हुई थी जिसके बाद आज भी उनका प्यार बरकरार है। उसने बताया कि वे दोनों कई बार डेट पर गए जिसके बाद उसका 70 वर्षीय पति उसे अगली डेट के लिए इनवाइट कर फिलीपींस लौट गया। संबंधित खबरें
ऐसे शुरू हुई लवस्टोरी
मिरर के मुताबिक, महिला का नाम जैकी और 70 वर्षीय व्यक्ति का नाम डेविड है। एक यूट्यूब चैनल लव डोंट जज पर बोलते हुए, डेविड ने कहा कि उसने डेटिंग वेबसाइट पर जब जैकी को देखा तो काफी इंप्रेस हुआ। जिसके बाद उसने जैकी को मैसेज कर कॉफी के लिए इनवाइट किया, इस पर जैकी राजी हो गई। शख्स ने कहा कि, इस दौरान उसने जैकी की प्रोफाइल पर रेटिंग नहीं की और कॉफी डेट को बेहतर बनाया। इसके बाद उनकी प्रेमकहानी शुरू हुई। उन्हें लगभग 11 महीने बाद अमेरिका के लिए वीज़ा मिला तब इस कपल ने अपनी शादी की योजना बनाई।संबंधित खबरें
जैकी बताती हैं कि, उनकी शादी मजेदार थी। वो उनके जीवन का सबसे अच्छा दिन था। उनके माता-पिता और मेरे भाई-बहन अमेरिका नहीं आ सके। हालांकि फैमिली को डेविड की उम्र और दोनों के रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं थी क्योंकि वह वास्तव में एक अच्छा आदमी है, प्यार और सम्मान करता है।संबंधित खबरें
ट्रोलर्स से नहीं पड़ता फर्क
जैकी का दावा है कि उन्हें उनकी उम्र के अंतर के बारे में चिंता नहीं है और न ही ट्रोलर्स के कमेंट्स से फर्क पड़ता है। वहीं, डेविड का कहना है कि उन्हें इस बात की चिंता थी कि दूसरे लोग इसके बारे में क्या सोचेंगे। वो बार-बार जैकी को उम्र के अंतर में याद दिलाता था। जैकी ने बताया कि वे एक स्थानीय दवा की दुकान में काम करती है, साल में एक बार अपने परिवार से मिलने फिलीपींस लौटती हैं। डेविड ने कहा वे रिटायर हो चुके हैं और अधिकांश बिलों का भुगतान करते हैं। वहीं, जैकी कहती हैं कि, कई लोग डेविड को शुगर डैडी और उनको गोल्ड डिगर कहते हैं जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। उम्र महज एक नंबर है, दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और साथ जीवन गुजारना चाहते हैं। संबंधित खबरें
क्या कहते हैं यूजर्स
एक यूजर ने टिकटॉक पर जैकी की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा कि, 'पिछले कुछ वर्षों में अद्भुत प्रदर्शन जैकी, सलाम! इस साल का ऑस्कर विजेता आपको मिलेगा।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'वह निश्चित रूप से उससे प्यार करता है और मुझे लगता है कि उसके मन में उसके लिए प्यार और सम्मान है।' वहीं, तीसरे का कहना था कि, 'जब वह उनके साथ रहने के बारे में बात करती है तो उसकी आंखों में निष्ठाहीनता झलकती है।' हालांकि एक ने तो यहां तक कह दिया कि, 'जब तक प्यार सच्चा और कानूनी उम्र का है तब तक उम्र के अंतर वाले रिश्ते मुझे परेशान नहीं करते। मैं इन दोनों को शुभकामनाएं देता हूं।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited