हद है ! होने वाले पति के लिए महिला की डिमांड सुन लड़कों को लगेगा सदमा, सैलरी तो होश ही उड़ा देगी
Ajab Gajab: गौरतलब है कि, यह सब तब शुरू हुआ जब पुरुष ने महिला को संदेश भेजा, 'मैंने अभी-अभी आपकी प्रोफ़ाइल पढ़ी है। मुझे चेकलिस्ट के बारे में बताइए।' महिला ने जवाब में पूछा, 'क्या आप इसे देखना चाहते हैं?'

महिला की पोस्ट वायरल।
Ajab Gajab: एक महिला की सोशल मीडिया पोस्ट इन दिनों काफी वायरल हो रही है। इस पोस्ट में महिला ने अपने होने वाले पति से अपेक्षाओं की फेहरिस्त शेयर की है। इस पोस्ट को देखने के बाद महिला की पोस्ट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, लग्जरी लाइफ से लेकर शिष्टाचार तक महिला ने सूची में कुल 18 गुण शामिल किए। एक शख्स ने Reddit पर व्यापक मांगों का स्क्रीनशॉट कैप्शन के साथ साझा किया और लिखा कि, 'उसने मुझे अपनी आवश्यकताओं की एक सूची भेजी। उनमें से एक में $300k+ (तकरीबन तीन लाख रुपये से ज्यादा) का वेतन शामिल है।'
गौरतलब है कि, यह सब तब शुरू हुआ जब पुरुष ने महिला को संदेश भेजा, 'मैंने अभी-अभी आपकी प्रोफ़ाइल पढ़ी है। मुझे चेकलिस्ट के बारे में बताइए।' महिला ने जवाब में पूछा, 'क्या आप इसे देखना चाहते हैं?' इस पर पुरुष ने उत्सुकता से जवाब दिया, 'बेशक मैं देखना चाहता हूं!' इसके बाद महिला ने अपनी मांगों की लंबी सूची साझा की। महिला ने 18 बिंदुओं को साझा करने से पहले लिखा, 'एक पति के लिए कम से कम।' रेडिट पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान तुरंत अपनी ओर खींचा और कई लोगों ने अपनी राय व्यक्त की। जहां कुछ यूजर्स ने महिला की आलोचना की, वहीं अन्य ने माना कि मानक तय करना गलत नहीं है।
सोशल मीडिया पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि, 'उसे बताएं कि आप वेतन को छोड़कर सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, क्योंकि आपका वेतन केवल 200 हजार डॉलर है और आप शेष 300 हजार डॉलर इक्विटी/ऑप्शन से कमाते हैं और फिर माफी मांगकर उसे भूल जाएं।' दूसरे ने कहा कि, 'वह लड़की आपकी होने के बजाय आपके पास जो है उसके लिए चाहती है। इस तरह के पुरुष या तो कीमती खूबसूरत महिलाओं के प्यार में पड़ जाते हैं और वे दोनों ही शायद कुछ भी नहीं लेकर शुरू करते हैं। अगर वे सिंगल है, तो उनके पास इतने सारे विकल्प हैं कि उन्हें वफादार बनाए रखना मुश्किल है। कृपया उसे सपने देखते रहने और आगे बढ़ने के लिए कहें। चाहे वह कितनी भी अच्छी क्यों न दिखती हो, वह पूरी तरह से भ्रम में है।' वहीं, एक अन्य ने लिखा कि, 'मैंने एक अस्पष्ट खोज की और पाया कि सभी पुरुषों में से 2.3% (मुझे लगता है कि अमेरिकी पुरुष?) 300k प्रति वर्ष से अधिक कमाते हैं। इससे यह भी पता नहीं चलता कि उनमें से कितने पुरुष उपलब्ध/अविवाहित हैं।' एक और यूजर ने सुझाव दिया, 'सूची उसे वापस भेज दीजिए और देखिए कि वह आपसे इतनी अधिक मांग करने पर कितनी नाराज होती है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

गधे को बेवजह झापड़ मारने लगा शख्स, गुस्साए जानवर ने उसका पूरा पैर ही चबा लिया, देखिए मजेदार VIDEO

पापा कहते थे बड़ा नाम करेगा, मगर बेटा गणित का 5 भी नहीं ढूंढ़ पाया, क्या आपमें है दम

Video: दुल्हन ने किया मना तो सालियों को रसगुल्ला खिलाने लगा दूल्हा, इसके बाद जो हुआ जिंदगीभर पछताएगा

Desi Jugaad: काला हो चुके तवा को मांजने का देसी जुगाड़ देख आप भी हो जाएंगे हैरान, पल भर में हो गया साफ

Shocking video: जिस चोटिल सांप को मरहम पट्टी कर किया जिंदा, उसी ने शख्स को काट खाया, देखकर कांप उठेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited