Ajab Gajab: महिला के रंग-रूप का मज़ाक उड़ाते थे सहकर्मी, DNA टेस्ट के बाद जो हुआ सुनकर चौंक गए यूजर्स
Ajab Gajab: हेनान प्रांत के शिनजियांग की रहने वाली डोंग ने बताया कि, उसने ये परीक्षण सहकर्मियों की टिप्पणियों के बाद कराया था। दरअसल, सहकर्मी महिला की अलग शक्ल के बारे में हल्की-फुल्की टिप्पणियों किया करते थे और कहते थे कि, 'लोकल (स्थानीय) नहीं लगती।'
डीएनए टेस्ट।
Ajab Gajab: उत्तरी चीन में रहने वाली एक महिला के साथ इन दिनों एक ऐसी घटना घटित हुई है जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, महिला के सहकर्मी उसके असामान्य रूप और रंग का काफी मजाक उड़ाते थे जिसके बाद उसने DNA टेस्ट कराया। महिला को सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा जब उसने डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट को देखा। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट में महिला को पता चला कि आनुवंशिक रूप से अपने माता-पिता से संबंधित नहीं थी।
हेनान प्रांत के शिनजियांग की रहने वाली डोंग ने बताया कि, उसने ये परीक्षण सहकर्मियों की टिप्पणियों के बाद कराया था। दरअसल, सहकर्मी महिला की अलग शक्ल के बारे में हल्की-फुल्की टिप्पणियों किया करते थे और कहते थे कि, 'लोकल (स्थानीय) नहीं लगती।' महिला ने लोगों से ये पूछना शुरू कर दिया कि वह कहां से आई है और बाद में अपने परिवार से स्पष्टीकरण मांगा। डोंग नाम की महिला ने SCMP को बताया कि, 'मैं हमेशा शिनजियांग में रहती आई हूं, लेकिन जब मैंने काम करना शुरू किया, तो मेरे सहकर्मियों ने कहा, तुम बिल्कुल भी हमारी तरह नहीं दिखती हो। तुम्हारी नाक हमसे ज़्यादा चौड़ी है, होंठ मोटे हैं, और आंखें हमसे ज़्यादा बड़ी और गहरी हैं। तुम बिल्कुल भी हेनान की नहीं लगती हो। हर रात मैं सोचती थी कि मैं कहाँ से आई हूं ?' हालांकि, उसके परिवार ने उसके सवालों के अस्पष्ट और विरोधाभासी जवाब दिए, इसलिए उसने डीएनए टेस्ट के ज़रिए पुष्टि की मांग की। डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद उसे पता चला कि वह अपने बायोलॉजिकल तौर पर अपने माता-पिता की बेटी नहीं थी। इसके अलावा, टेस्ट से पता चला कि वह संभवतः चीन के सुदूर दक्षिणी भाग में स्थित गुआंग्शी प्रांत से आई थी।
24 अक्टूबर को हेनान ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम द्वारा इसकी प्रारंभिक कवरेज के बाद से, इस कहानी ने सोशल मीडिया पर कॉन्ट्रोवर्सी पैदा की। डोंग के डीएनए रिपोर्ट को पब्लिक करने के बाद चीन के सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। कई यूजर्स ने उसके समर्थन में असली माता-पिता को खोजने अपील की। घटना के सुर्खियों में आने के बाद गुआंग्शी की एक महिला, जिसका उपनाम क्यूई है, ने कथित तौर पर डोंग से संपर्क किया, उसे संदेह था कि वह उसकी खोई हुई बेटी है क्योंकि उनके चेहरे एक जैसे हैं। हालांकि, इस बात की अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
रील बनाने में मगन थी महिला, तभी हाईवे पर पहुंच गया पीछे खड़ा बच्चा, वीडियो देख हर कोई सुना रहा खरीखोटी
इस कुत्ते को देख दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, A से Z तक ऐसे लिखता है जैसे कोई पढ़ा-लिखा बच्चा, देखें Viral Video
बहादुर बनकर भैंसा पकड़ने पहुंचा शख्स, एक टक्कर ने नानी याद दिला दी, देखिए गजब का VIDEO
भारतीय कॉमेडियन Samay Raina की नकल कर पाकिस्तान ने बनाया टैलेंट शो ? सोशल मीडिया पर क्यों छिड़ी है बहस
ताबूत में रखी लाश की अचानक खुल गई आंखें, देखकर खुद परिवार भी डर गया, देखिए VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited