हद है ! उम्र में 25 साल बड़े शख्‍स से की शादी, फिर होंठ और ब्रेस्‍ट को बढ़ाने में खर्च किए 55 लाख रुपये

Ajab Gajab : लीला ग्रिफिन ने अब £7,300 (660,723 रुपये) खर्च कर लिप और बम फिलर कराया है। इतना ही नहीं, साल की शुरुआत में वो टमी टक, लिपोसक्शन और ब्रेस्ट इम्प्लांट भी करा चुकी है।

करोड़पति पति के साथ लीला। (फोटो क्रेडिट : @leila__griffin)

Ajab Gajab : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला की कहानी काफी ज्‍यादा वायरल हो रही है। इसमें एक करोड़पति के साथ उस युवती ने शादी की जो उससे उम्र में 25 साल छोटी थी। करोड़पति शख्‍स को रिझाने के लिए महिला ने £61,000 (5,521,110 रुपये) की सर्जरी करवाई है। 29 वर्षीय इस महिला का नाम है लीला ग्रिफिन। जिसने पिछले साल जुलाई में 54 साल के ब्रूस ग्रिफिन से शादी की थी, हालांकि इससे पहले वो एक रिलेशनशिप में भी थी। सबसे ज्‍यादा चौंकाने वाली बात तो ये है कि, वो महिला एक बच्चे की मां और सुंदर दिखने के लिए कई कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं से गुजरी थी। जिसका उस करोड़पति शख्‍स बिल ब्रूस ने उठाया था।

संबंधित खबरें

अब कराया ये काम

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, लीला ग्रिफिन ने अब £7,300 (660,723 रुपये) खर्च कर लिप और बम फिलर कराया है। इतना ही नहीं, साल की शुरुआत में वो टमी टक, लिपोसक्शन और ब्रेस्ट इम्प्लांट भी करा चुकी है। लीला का कहना है कि, उनका नया पति उनके लिए सब कुछ करता है इ‍सलिए वो उसके मुताबिक दिखना चाहती हैं। ब्रूस उतनकी सर्जरी से रोमांचित है क्योंकि उसे ऐसा बनावटी लुक काफी पसंद है। लीला प्लास्टिक सर्जरी की समर्थक है और उनका मानना है कि, 'जितने अधिक उभरे हुए आपके होंठ होंगे, आप उतने ही अधिक उम्र के दिखेंगे। बड़े होंठ एक आकर्षण हैं। वे अपने पति के लिए उतना ही अच्छा दिखना चाहती हूं, जितना हर महिला को दिखना चाहिए।'

संबंधित खबरें

पति ने पानी की तरह बहाया पैसा

संबंधित खबरें
End Of Feed