बेहद अनोखा है ये बदला...पहले सांप ने डसा, गुस्से में आकर शख्स ने तीन बार उसे काटा, तड़प-तड़प कर सांप की मौत

बिहार से एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, एक सांप ने शख्स को काट लिया, इस पर गुस्साएं शख्स ने पलटकर सांप को ही तीन बार दांत से काट लिया, जिससे सांप की मौत हो गई।

Snake Died Due To Man Bite

शख्स के काटने से सांप की मौत (प्रतीकारात्मक चित्र - iStock)

मुख्य बातें
  • सांप ने सोते हुए शख्स को डसा
  • पलटकर युवक ने सांप को ही काट लिया
  • शख्स के काटने से सांप की मौत

Man Bite Snake Three Times: सांप उन जानवरों में से एक है, जिनका नाम सुनते ही लोगों की पतलून गिली हो जाती है। कुछ लोग तो हर रोज दुआ करते हैं कि उनका सामना कभी किसी सांप से ना हो। क्योंकि कई बार सांप के काटने से लोगों की मौत तक हो जाती है। लेकिन कभी आपने किसी इंसान के काटने से सांप की मौत के बारे में सुना है क्या? ये सुनने में ही थोड़ा अटपटा लग रहा है लेकिन ऐसा ही एक मामला बिहार से आया है, जहां एक शख्स के काटने के चलते एक सांप मर गया।

ये भी पढ़ें - शख्स ने रस्सी की तरह उठाया सांपों का समूह, नजारा देख दिल दहल जाएगा

ये मामला बिहार के नवादा जिले का है, जहां एक सांप सोते हुए शख्स को काटने के लिए पहुंचा और डस भी लिया। इसके बाद शख्स को गुस्सा आ गया और फिर उसने पलटवार करते हुए सांप को ही काट लिया। इस दौरान बिहारी शख्स ने सांप को तीन बार काटा, जिससे सांप की मौत हो गई। अब ऐसे में ये अनोखा मामला इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

ये भी पढ़ें - Viral: गाजर-मूली की तरह सांप चबाकर खा गई लड़की, नजारा देख सहम उठेगा दिल, देखें वीडियो

बेस कैंप में सो रहा था युवक

जानकारी के मुताबिक, जिले के रजौली थानाक्षेत्र के जंगली इलाके में रेलवे लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते सभी मजदूरों को एक साथ बैस कैंप में सोना पड़ता है। सोते हुए एक युवक को सांप ने डस लिया। फिर गुस्साए शख्स ने लोहे के सरिया की मदद से सांप को पकड़ा और उसे काट लिया। रेलवे अधिकारियों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो युवक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

झारखंड का रहने वाला है युवक

शख्स की पहचान संतोष लोहार के रूप में की गई है, जो झारखंड के लातेहार जिले के पाण्डुका क्षेत्र का रहने वाला है। जब इस घटना के बारे में संतोष से पूछा गया तो शख्स ने जवाब ने सबको चौंका दिया। शख्स का कहना है कि उसके गांव में एक टोटका है और सभी लोग इसको मानते भी हैं। टोटका के मुताबिक, अगर सांप आपको एक बार काटे तो उसे दो बार काट लीजिए, इससे सांप का जहर नहीं लगता और शख्स की जान भी बच जाती है। इसी के चलते शख्स ने सांप को काटा था, जिससे सांप की मौत हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited