Ajab Gajab : 16 की उम्र में करोड़पति बना ये लड़का, लग्जरी लाइफ जीने के लिए पानी की तरह बहाता है पैसा
Ajab Gajab : द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़के का नाम डोनाल्ड डॉफर है जो कि अमेरिका के लॉस एंजेलिस का रहने वाला है। इस बच्चे का दावा है कि, वो दुनिया का सबसे अमीर बच्चा है।
डोनाल्ड डॉफर (फोटो क्रेडिट : इंस्टाग्राम)
Ajab Gajab : जहां एक ओर लोग पैसा कमाकर फैमिली को बेहतर से बेहतर लाइफ देने के लिए जिंदगी लगा देते हैं, वहीं 16 साल की उम्र एक लड़के ने ऐसा करिश्मा कर दिखाया है जो कि अब चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, 16 साल उम्र वाले इस लड़के ने न केवल सिर्फ पैसे कमाए बल्कि इतना ज्यादा कमाया कि, अब वो करोड़पति बन चुका है और कई लग्जरी कार और बंगलों का मालिक है। इस गगनचुंबी ऊंचाई को पाने के बाद लड़के ने कहा है कि, ये तो कुछ भी नहीं है आज की तारीख में हर कोई अमीर बन सकता है।
कौन है, कैसे बना करोड़पति
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़के का नाम डोनाल्ड डॉफर है जो कि अमेरिका के लॉस एंजेलिस का रहने वाला है। इस बच्चे का दावा है कि, वो दुनिया का सबसे अमीर बच्चा है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उसे बिगड़ैल बच्चा भी कहा जाता है। डोनाल्ड भले की करोड़पति हो, लेकिन इसके अलावा वो लोगों को अमीर होने के नुकसान भी बताता है। लोगों ये लड़का महीने भर में तकरीबन 20,000 डॉलर (करीब 16 लाख रुपये) कमा रहा है। लड़के का कहना है कि, वो एक यूट्यूब चैनल चलाता है। डोनाल्ड ने बताया है कि, उन्होंने 2019 में चैनल की शुरुआत की थी जिस पर वे प्रैंक वीडियो पोस्ट करते थे, इसके अलावा वे ट्रैवल व्लॉग भी शेयर करते थे। लड़के का कहना है कि, कोई भी चाहे तो वो करोड़पति बन सकता है। डोनाल्ड का कहना है कि, 'वे दिन भर बेहतरीन कॉन्टेंट पोस्ट करने के बारे में ही सोचा करते हैं। हालांकि पूरे दिन के बाद वे थक भी जाते हैं, लेकिन उन्हें ये पसंद है।'
परिवार को देते हैं महंगे तोहफे
क्लास 11 के स्टूडेंट डोनाल्ड का कहना है कि, वे अपने चैनल पर हफ्ते भर में दो वीडियो अपलोड करते हैं। एक पोस्ट पर 2000 डॉलर (1.64 लाख रुपये) से 7000 डॉलर (5.74 लाख रुपये) तक की उसकी कमाई हो जाती है। इस पैसे से वो परिवार को महंगे से महंगा तोहफा देता है, घूमने जाता है और खाने की बेहतरीन डिशेज पर पैसे खर्च करता है। डोनाल्ड के पिता डेवलपर हैं और परिवार की संपत्ति 500 मिलियन डॉलर (करीब 41,014,250,000 रुपये) है। डोनाल्ड की फैमिली के पास अमेरिका के चार शहरों में सात घर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
शादी में आई लड़की ने स्टेज पर काटा ऐसा बवाल, डांस स्टेप देख यूजर्स बोले - अदाएं कातिल है
Eye Test: पांच साल के बच्चे ने भी G में छिपा C देख लिया, दम है तो आप ढूंढकर दिखाओ
ई-रिक्शा चलाकर वायरल हो गई ये पाकिस्तानी लड़की, VIDEO भी है लाजवाब
क्या आप असली दूध पीते हैं या आप भी केमिकल से बने Milk का करते हैं इस्तेमाल, नकली दूध का ये वीडियो हिलाकर रख देगा दिमाग
इंस्टाग्राम रील बनाते समय पेड़ से टकराकर चलती ट्रेन से गिरी महिला, खरतनाक Video वायरल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited