Ajab Gajab: भारी गरीबी के कारण फीस भी नहीं भर पाता था, तीन दिन कमरे में रोया और फिर हुआ कुछ ऐसा बदल गई पूरी जिंदगी

गरीबी में जिंदगी जीने वाला एक लड़का, जिसके पास कॉलेज की फीस भरने तक के पैसे नहीं थे। ऐसे में तीन दिन एक कमरे में बैठकर रोता रहा और फिर उसने अपनी जिंदगी बदलने की ठानी और आज वह 25 साल की उम्र में करोड़पति हैं।

यूट्यूबर मनोज सारू (Image Credit - Instagram)

मुख्य बातें
  • गरीबी से लड़ चुके हैं यूट्यूबर मनोज सारू
  • अब लाखों में करते हैं कमाई
  • यूट्यूबर मनोज सारू की सक्सेस की कहानी


Youtuber Manoj Saru Success Story: गरीबी इंसान से क्या-क्या करवा लेती है, इसका अंदाजा लगाना नामुमकिन है। कभी किसी को खाने को नहीं मिलता तो कभी किसी की पढ़ाई ही छूट जाती है। ऐसे में लोग हताश होकर गलत कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाते हैं और फिर जो होता है, वो आप सभी को मालूम ही है। लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो परेशान तो इस कदर हो जाते हैं कि उनकी दुनिया ही लूट गई हो लकिन फिर बाद में जब वे खड़े होते हैं तो सभी को पीछे छोड़ जाते हैं और अपनी एक अलग सी दुनिया बसा लेते हैं। बस इनमें से ही एक नाम है मनोज सारू का।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
आज के समय में मनोज सारू काफी फेमस हैं, लेकिन इनके सफलता के पीछे छिपी संघर्ष की कहानी बताते हैं। एक समय ऐसा था, जब मनोज सारू किराए के घर में रहा करते थे। उस समय उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह कॉलेज में दाखिला ले सकें। दरअसल, उन्हें बीटेक में एडमिशन लेना था और इसके लिए एक लाख रुपए चाहिए थे लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे। एक बार तो ऐसा हुआ कि वे तीन दिन तक लगातार रोते रहे, फिर उन्हें लगा कि रोने से कुछ नहीं होगा, अब उन्हें ही कुछ कर दिखाना होगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed