Video: इटली की पीएम मेलानी के सामने अचानक घुटने के बल बैठ गए ये प्रधानमंत्री, फिर जो हुआ देखकर चौंक गई दुन‍िया

Video: मेलोनी दक्षिणपंथी ब्रदर्स ऑफ इटली का नेतृत्व करता हैं जबकि रामा अल्बानिया की सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख हैं। पिछले साल मेलानी ने रामा के साथ एक समझौता किया था जिसके तहत इटली द्वारा समुद्र के रास्ते पकड़े गए कुछ प्रवासियों को अल्बानिया के हिरासत केंद्रों में भेजा जाएगा।

मेलानी और रामा।

मेलानी और रामा।

Video: अल्बानियाई प्रधानमंत्री एडी रामा का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इसमें वे इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के सामने घुटने के बल बैठे नजर आ रहे हैं। जिन्‍होंने मेलोनी को उनके 48वें जन्मदिन के अवसर पर एक स्कार्फ गिफ्ट किया और उनके लिए गाना भी गाया। बता दें कि, रामा जो कि मेलोनी से काफी लंबे हैं उन्‍होंने उपहार देने के लिए एक घुटने पर बैठकर 'तांती अगुरी (जन्मदिन मुबारक)' गाया। दो राष्‍ट्राध्‍यक्षों के बीच ये दृश्‍य अबू धाबी में विश्व भावी ऊर्जा शिखर सम्मेलन में देखने को मिला। रामा ने मेलोनी को बताया कि यह हल्का स्कार्फ एक इटालियन डिजाइनर का काम था। बहरहाल, सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

गौरतलब है कि, मेलोनी दक्षिणपंथी ब्रदर्स ऑफ इटली का नेतृत्व करता हैं जबकि रामा अल्बानिया की सोशलिस्ट पार्टी के प्रमुख हैं। पिछले साल मेलानी ने रामा के साथ एक समझौता किया था जिसके तहत इटली द्वारा समुद्र के रास्ते पकड़े गए कुछ प्रवासियों को अल्बानिया के हिरासत केंद्रों में भेजा जाएगा। योजना के लिए कानूनी चुनौतियों के कारण ये केंद्र फिलहाल निष्क्रिय हैं। बुधवार को शिखर सम्मेलन में, इटली, अल्बानिया और संयुक्त अरब अमीरात ने एड्रियाटिक सागर में नवीकरणीय ऊर्जा के लिए समुद्र के नीचे इंटरकनेक्शन बनाने के लिए कम से कम 1 बिलियन यूरो (1 बिलियन डॉलर) के समझौते पर साइन किए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited