Shocking: एक ऐसा बगीचा, जहां सांस लेते ही हो जाती है इंसान की मौत! कोई जिंदा लौटकर नहीं आता वापस
Ajab Gajab News: इस बगीचे को 'जहर गार्डन' के नाम से भी जानते हैं। इसे दुनिया का सबसे खतरनाक बगीचा (Most Dangerous Garden) कहते हैं। बगीचे में घुसते ही काले रंग का एक लोहे का दरवाजा लगा हुआ है। आपको इसी दरवाजे पर साफ शब्दों में लिखा हुआ मिल जाएगा- 'फूलों को रूककर सूंघना और तोड़ना सख्त मना है।'
जहर गार्डन (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- इंग्लैंड में है दुनिया का सबसे जहरीला बगीचा
- बगीचे में जाकर हो जाती है रहस्यमयी मौत
- अब तक 100 से ज्यादा लोग गंवा चुके हैं जान
जहर गार्डन
यूनाइटेड किंगडम के नॉथंबरलैंड (Northumberland) में यह बगीचा स्थित है। इस डरावने बगीचे का नाम 'अलन्विक पॉइजन गार्डन' (The Alnwick Poison Garden) है। इस बगीचे को 'जहर गार्डन' के नाम से भी जानते हैं। इसे दुनिया का सबसे खतरनाक बगीचा (Most Dangerous Garden) कहते हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कोई भी शख्स अगर गलती से भी इस बगीचे में अकेले चला गया तो उसकी लाश ही वापस आती है।
संबंधित खबरें
जहरीले पौधों की भरमार
इस बगीचे में किसी को अकेले नहीं जाने दिया जाता। हमेशा यहां गार्ड लेकर ही लोग जाते हैं। बता दें कि बगीचे में घुसते ही काले रंग का एक लोहे का दरवाजा लगा हुआ है। आपको इसी दरवाजे पर साफ शब्दों में लिखा हुआ मिल जाएगा- 'फूलों को रूककर सूंघना और तोड़ना सख्त मना है।' इस चेतावनी के साथ प्रवेश द्वार पर खतरे का निशान भी बनाया गया है। यह बगीचा 14 एकड़ में फैला है। बता दें कि बगीचे में 700 प्रकार के जहरीले पौधे हैं। बताया जाता है कि इन जहरीले फूलों का इस्तेमाल शाही दुश्मनों को हराने के लिए किया जाता था।
100 लोगों की मौत!
आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक बगीचे में आकर 100 से ज्यादा लोगों की रहस्यमयी मौत हो चुकी है। यहां जरा सी चूक होने पर लोगों की जान चली जाती है। सबसे ज्यादा आश्चर्य की बात यह है कि बगीचा भले ही इतना जहरीला है, लेकिन यह इंग्लैंड के सबसे सुंदर आकर्षणों में से एक है।इस बगीचे में मैनीक्योर किए गए टॉपियर, खुशबूदार गुलाब, कैस्केडिंग फव्वारे और रंग-बिरंगे पौधे पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited