Viral: नकल के लिए गजब का जुगाड़! जिस पेन से लिखनी थी परीक्षा, उस पर ही बना दिए नोट्स

Amazing Jugaad for Copy: इन दिनों एक छात्र ने नकल करने के लिए जो किया, उसे देखकर न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हुए हैं बल्कि प्रोफेसर की हैरानी का भी ठिकाना नहीं रहा है। सबसे खास बात यह है कि छात्र लॉ का स्टूडेंट था। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस पेन से छात्र को परीक्षा लिखनी थी, उसने उसी पर नकल के नोट्स बना डाले।

nakal

परीक्षा में नकल

मुख्य बातें
  • नकल करने के लिए स्टूडेंट ने लगाया गजब का जुगाड़
  • नकल से अच्छा पढ़ने में छात्र को लगानी थी अक्ल
  • प्रोफेसर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

Amazing Jugaad for Copy: परीक्षा में नकल के लिए कुछ छात्र तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो और फोटो वायरल होते हैं, जिसमें कोई छात्र नकल करते पकड़ा गया हो। इसके साथ ही उस छात्र की नकल की ट्रिक भी लोगों के सामने आती है, जिसे देखकर लोगों को मजा आ जाता है। इन दिनों एक छात्र ने नकल करने के लिए जो किया, उसे देखकर न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हुए हैं बल्कि प्रोफेसर की हैरानी का भी ठिकाना नहीं रहा है।

नकल के लिए लगाया गजब का अक्ल

मामला स्पेन से सामने आया है, जहां एक छात्र ने नकल करने के लिए बहुत ही नायाब तरीका निकाला था। सबसे खास बात यह है कि छात्र लॉ का स्टूडेंट था। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस पेन से छात्र को परीक्षा लिखनी थी, उसने उसी पर नकल के नोट्स बना डाले। जब प्रोफेसर ने छात्र को नकल करते पकड़ा तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन पेन की तस्वीर भी शेयर की, जिसे छात्र ने नकल के हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया था। तस्वीर में आप भी देख सकते हैं कि छात्र ने कई पेन पर छोटे-छोटे नोट्स लिख रखे थे। ये नोट्स उसने कोड वर्ड में लिखे हुए थे। देखें नकल की तस्वीरें-

कोड वर्ड में लिखे नोट

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि लॉ स्टूडेंट ने यह नोट्स सीधे-सीधे नहीं लिखे थे, बल्कि उसने कोड वर्ड में यह नोट्स लिखे हुए थे। जब छात्र को प्रोफेसर ने नकल करते हुए पकड़ा तो उनका दिमाग भी यह देखकर हिल गया। प्रोफेसर उन पेन को देखकर हैरान रह गए, जिसमें छात्र ने नोट्स लिखे हुए थे। आप भी जब पहली नजर में पेन को देखेंगे तो आपको वह बहुत सामान्य नजर आएंगे और लगेगा ही नहीं कि यह नकल के लिए नोट्स लिखे गए हैं। हालांकि नजर गड़ाने पर प्रोफेसर को सच्चाई पता चल गई। प्रोफेसर का नाम Yolanda De Lucchi है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल @procesaleando पर पेन की तस्वीरें शेयर की हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited