Viral: नकल के लिए गजब का जुगाड़! जिस पेन से लिखनी थी परीक्षा, उस पर ही बना दिए नोट्स

Amazing Jugaad for Copy: इन दिनों एक छात्र ने नकल करने के लिए जो किया, उसे देखकर न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हुए हैं बल्कि प्रोफेसर की हैरानी का भी ठिकाना नहीं रहा है। सबसे खास बात यह है कि छात्र लॉ का स्टूडेंट था। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस पेन से छात्र को परीक्षा लिखनी थी, उसने उसी पर नकल के नोट्स बना डाले।

परीक्षा में नकल

मुख्य बातें
  • नकल करने के लिए स्टूडेंट ने लगाया गजब का जुगाड़
  • नकल से अच्छा पढ़ने में छात्र को लगानी थी अक्ल
  • प्रोफेसर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

Amazing Jugaad for Copy: परीक्षा में नकल के लिए कुछ छात्र तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो और फोटो वायरल होते हैं, जिसमें कोई छात्र नकल करते पकड़ा गया हो। इसके साथ ही उस छात्र की नकल की ट्रिक भी लोगों के सामने आती है, जिसे देखकर लोगों को मजा आ जाता है। इन दिनों एक छात्र ने नकल करने के लिए जो किया, उसे देखकर न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हुए हैं बल्कि प्रोफेसर की हैरानी का भी ठिकाना नहीं रहा है।

संबंधित खबरें

नकल के लिए लगाया गजब का अक्ल

संबंधित खबरें

मामला स्पेन से सामने आया है, जहां एक छात्र ने नकल करने के लिए बहुत ही नायाब तरीका निकाला था। सबसे खास बात यह है कि छात्र लॉ का स्टूडेंट था। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस पेन से छात्र को परीक्षा लिखनी थी, उसने उसी पर नकल के नोट्स बना डाले। जब प्रोफेसर ने छात्र को नकल करते पकड़ा तो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन पेन की तस्वीर भी शेयर की, जिसे छात्र ने नकल के हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया था। तस्वीर में आप भी देख सकते हैं कि छात्र ने कई पेन पर छोटे-छोटे नोट्स लिख रखे थे। ये नोट्स उसने कोड वर्ड में लिखे हुए थे। देखें नकल की तस्वीरें-

संबंधित खबरें
End Of Feed