Viral Video: लगा चांद पर पहुंचा है कोई अंतरिक्ष यात्री, मगर तभी दिखा हिला देने वाला नजारा

Viral Video: शुरुआत में वीडियो देखकर मालूम होता है कि कोई अंतरिक्ष यात्री चांद पर पहुंचा और अपने कदम नीचे रखने की कोशिश कर रहा है। मगर तभी ऐसा कुछ दिखा जो किसी के भी होश उड़ा देगा।

वायरल वीडियो देखकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा। (Photo/Instagram)

Viral Video: सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो सचमुच कभी-कभी हमारे होश उड़ा देते हैं। आंखों पर यकीन नहीं होता है कि ऐसा देखने को भी मिल सकता है। अभी ठीक वैसा ही वीडियो सामने आया है जो दिमाग में करंट लगा देगा। वीडियो किसी अंतरिक्ष यात्री का मालूम होता है जो चांद पर पहला कदम रखने की कोशिश में है। मगर इसके बाद जो कुछ पता चलता है वो हिला देगा। हालांकि बाद में हंसी भी बहुत आती है। वीडियो इतने मजेदार भी है कि अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

कुछ और ही निकला अंतरिक्ष यात्री

वायरल वीडियो की शुरुआत में देखकर लगेगा कि फ्रेम में कोई अंतरिक्ष यात्री है। वो चांद की सतह पर कदम रखने की कोशिश कर रहा है। यात्री किसी तरह पैर रखता है और धीरे-धीरे आगे बढ़ने की कोशिश करता है। फ्रेम में ये नजारा सचमुच देखने लायक होता है। मगर क्या हो जब इसी नजारे में अचानक ऑटो चलता हुआ नजर आ जाए। यकीन नहीं करेंगे मगर वीडियो में ऐसा ही होता है। इसमें सचमुच फर्राटा भरता हुआ ऑटो नजर आता है।

देखिए वीडियो

दरअसल शुरुआत में अंतरिक्ष यात्री लग रहा शख्स भी धरती पर भी मौजूद है। मगर वीडियो को इस तरह फिल्माया गया था जो सचमुच किसी अंतरिक्ष यात्री की तरह लगता है। इसके आखिर में देखेंगे कि शख्स दरअसल सड़क के किनारे ऊबड़-खाबड़ जगह इस वीडियो को फिल्माता है जो गजब का लगता है। मालूम हो कि मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर dramebaazchhori99 नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed