गजब...अमेरिका की ये बहनें हैं जुड़वा, लेकिन जन्मदिन भी है अलग और साल भी; जानें पूरी कहानी

पूरी दुनिया में जुड़वा बच्चों के पैदा होने का ट्रेंड 33 प्रतिशत बढ़ गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 1000 डिलिवरी पर 12 जुड़वा बच्चे पैदा हो रहे हैं। दावा है कि दुनिया भर में करीब 16 लाख जुड़वा बच्चे हर साल पैदा होते हैं। जहां तक इंडिया की बात है, यहां भी जुड़वा बच्चों का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है।

जुड़वा बहनें, जिनकी जन्म की तारीख और साल है अलग-अलग (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

अमेरिका में एक ऐसी जुड़वा बहनों ने जन्म लिया है, जो हैं तो जुड़वा लेकिन उनकी जन्म की तारीख से लेकर साल तक अलग-अलग है। इसकी जानकारी जैसे ही लोगों को हुई है, वो हैरान हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन जुड़वा बच्चों की चर्चा हर ओर हो रही है।

परिवार भी हैरान

ये मामला अमेरिका के टेक्सास का है। जहां कैली नाम की महिला ने जुड़वा लड़कियों को जन्म दिया है। उनका परिवार इन बच्चों से काफी खुश है, लेकिन जब इनका बर्थ सर्टिफिकेट उनके हाथ में आया तो वो हैरान रह गए। इनका बर्थ सर्टिफिकेट एक तरह से एक रिकॉर्ड की तरह है।

End Of Feed