अमेरिकी YouTuber के साथ भारतीय ने गाया 'नीले नीले अंबर पर..' गाना, जुगलबंदी ने जीता सबका दिल
इंटरनेट पर एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय लड़का अमेरिकी यूट्यूबर के साथ मिलकर 'नीले नीले अंबर पर..' गाना गाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है।
अमेरिकी यूट्यूबर ने गाया हिंदी गाना (Image Credit : YouTube)
- अमेरिकी यूट्यूबर और भारतीय लड़के ने गाया गाना
- 'नीले नीले अंबर पर..' गाना गाकर जीता सबका दिल
- जमकर वायरल हो रहा ये जबरदस्त वीडियो
American YouTuber And Indian Man Sang Hindi Song: इंटरनेट एक ऐसा स्थान है, जो हमें दुनियाभर के लोगों से जोड़े रखता है। ऐसे में न्यूयॉर्क शहर से एक वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जिसमें एक अमेरिकी यूट्यूबर भारतीय लड़के के साथ मिलकर हिंदी गाना गाते हुए नजर आ रहा है। ऐसे में ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर गर्दा उड़ा रहा है। अब देखा जाए तो यह दो देशों के लोगों के बीच प्रेम को भी दर्शा रहा है। ऐसे में यह वीडियो यूजर्स को भी काफी पसंद आ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में आप देख सकते हैं कि अमेरिकी शख्स भारतीय लड़के के साथ मिलकर 'नीले नीले अंबर पर..' गाना गाते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान भारतीय लड़का गाना गा रहा है और अमेरिकी शख्स गिटार बजा रहा है। ऐसे में इन दोनों का यह वीडियो काफी मजेदार है, जो इंटरनेट की दुनिया में काफी सुर्खियां बटोर रहा है। यह वीडियो न्यूयॉर्क शहर का बताया जा रहा है। वहीं, वीडियो में दिखाई दे रहा अमेरिकी शख्स एक यूट्यूबर है, जिसका अंदाज भी काफी लविंग है।
अमेरिकी यूट्यूबर ने गाया हिंदी गाना
यूट्यूब पर वायरल हो रहे इस वीडियो (YouTube Viral Video) पर अब तक कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि शख्स अपनी संस्कृति से जुड़ा हुआ व्यक्ति है, जो सम्मान के काबिल है.. इन्होंने काफी बेहतरीन तरीके से गाना गाया है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसे ही वीडियो देखने के बाद खुद भारतीय होने पर गर्व महसूस होता है। इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और हजारों बार शेयर भी किया जा चुका है। बता दें, इस वीडियो को 'guitaro5000' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है तो यह वीडियो (Trending Video) आपको कैसी लगी कमेंट कर हमें जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited