होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Viral: बिग बी के फिल्म दीवार की टिकट हुई वायरल, उतने दाम में आज पार्किंग भी नहीं हो पाएगी कार

ट्विटर पर एक मूवी टिकट वायरल हो रही है। यह मूवी टिकट 48 साल पहले रिलीज हुई फिल्म दीवार की है, जिसमें अमिताभ बच्चन का रोल सभी को खूब पसंद आया था। इस टिकट का दाम देखने के बाद आप एकदम से दंग रह जाएंगे।

Deewaar Movie TicketDeewaar Movie TicketDeewaar Movie Ticket

दीवार फिल्म की टिकट हुई वायरल (Image Credit - Twitter)

मुख्य बातें
  • फिल्म दीवार की मूवी टिकट हुई वायरल
  • टिकट प्राइज देख लोगों का चकराया माथा
  • यूजर्स के आए मजेदार रिएक्शन

Deewaar Movie Ticket: हाल ही में ट्विटर पर अमिताभ बच्चन की एक फिल्म का टिकट वायरल हो रहा है, जो 48 साल पुरानी बताई जा रही है। ऐसे में जब आप भी इस टिकट को देखेंगे तो आपका भी दिमाग चकरा जाएगा और आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल, फिल्म के टिकट पर इतना कम प्राइज लिखा है कि उतने में आप इस समय कुछ नहीं कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पोस्ट में जिस फिल्म का टिकट वायरल हो रहा है, उस फिल्म का नाम दीवार है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई है, जो 48 साल पहले 1975 में रिलीज हुई थी। उस दौरान इस फिल्म को लोगों द्वारा काफी प्यार मिला था और लोगों को अमिताभ की एक्टिंग भी काफी पसंद आई थी। वायरल हो रही इस टिकट पर महज तीन रुपए दाम लिखा हुआ है। देखा जाए तो इतने में आज कार भी पार्किंग नहीं हो पाती है। ऐसे में लोगों का रिएक्शन Just Looking Like A Wow जैसा आ रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed