AI ने बनाया दिग्गज क्रिकेटरों का फीमेल वर्जन, तस्वीर देखकर आखों पर भी नहीं होगा यकीन

एक कलाकार ने AI की मदद लेते हुए भारतीय क्रिकेटरों की फीमेल वर्जन बनाई है। इन फोटोज को देखने के बाद आपको अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं होगा कि आखिर चल क्या रहा है.. इनमें सबसे मजेदार कोहली और धोनी की फोटो लग रही है।

female version of cricketers

एआई ने बनाया दिग्गज क्रिकेटरों का फीमेल वर्जन

मुख्य बातें
  • AI ने बनाई इंडियन क्रिकेटरों की फीमेल पिक
  • फीमेल वर्जन वाली फोटो देख हैरान रह गए यूजर्स
  • यूजर्स बोले- ये AI है या जेंडर फॉर्मेशन की दुकान

Female Version Of Indian Cricketers: एआई द्वारा हाल ही में भगवान श्रीराम की फोटो बनाई गई थी, जिसने इंटरनेट की दुनिया में भूचाल ला दिया था। श्रीराम की वह फोटो देश-दुनिया के तमाम लोगों ने काफी शेयर किया और काफी लोगों ने उस फोटो को अपनी डीपी में भी लगाई। अब हाल ही में एक कलाकार ने एक कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखने के बाद आपको अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं होगा कि आखिर हो रहा क्या है?

दरअसल, एआई (AI) की मदद से एक कलाकार ने कुछ दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों का फीमेल वर्जन बनाया है। इन फीमेल वर्जन वाले फोटोज में धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और कोहली (Virat Kohli) मुख्य रूप से हैं, जिनके फोटोज को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ये फोटो काफी सुंदर भी लग रहे हैं और साफतौर पर समझ भी आ रहे हैं कि ये धोनी और कोहली का जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन है। इसके अलावा इस लिस्ट में शुभम गिल, हार्दिक पांड्या, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन और रिषभ पंत भी शामिल है।

एआई ने बनाया दिग्गज क्रिकेटरों का फीमेल वर्जन

इन फोटोज को देखने के बाद यूजर्स के भी काफी मजेदार कमेंट्स देखने को मिले हैं। ऐसे में एक यूजर ने कोहली को विद्या कोहली (Vidya Kohli) और शुभम गिल को शुभद्रा गिल (Shubhadra Gill) का नाम दिया है। वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि माही सिंह और गौतमी काफी सुंदर लग रही हैं.. गौतमी तो बिल्कुल सारा अली खान की तरह दिखाई दे रही हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर कोई पुरुष मेकअप का सही इस्तेमाल करें तो वह चुटकी में महिला बन सकते हैं। फिलहाल, ये फोटोज इंटरनेट की दुनिया काफी तहलका मचा रहे हैं। बता दें, इस पोस्ट को 'sahixd' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है तो यह पोस्ट (Trending Post) आपको कैसी लगी कमेंट कर हमें जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशन गुप्ता author

देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited