AI ने बनाया दिग्गज क्रिकेटरों का फीमेल वर्जन, तस्वीर देखकर आखों पर भी नहीं होगा यकीन

एक कलाकार ने AI की मदद लेते हुए भारतीय क्रिकेटरों की फीमेल वर्जन बनाई है। इन फोटोज को देखने के बाद आपको अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं होगा कि आखिर चल क्या रहा है.. इनमें सबसे मजेदार कोहली और धोनी की फोटो लग रही है।

एआई ने बनाया दिग्गज क्रिकेटरों का फीमेल वर्जन

मुख्य बातें
  • AI ने बनाई इंडियन क्रिकेटरों की फीमेल पिक
  • फीमेल वर्जन वाली फोटो देख हैरान रह गए यूजर्स
  • यूजर्स बोले- ये AI है या जेंडर फॉर्मेशन की दुकान

Female Version Of Indian Cricketers: एआई द्वारा हाल ही में भगवान श्रीराम की फोटो बनाई गई थी, जिसने इंटरनेट की दुनिया में भूचाल ला दिया था। श्रीराम की वह फोटो देश-दुनिया के तमाम लोगों ने काफी शेयर किया और काफी लोगों ने उस फोटो को अपनी डीपी में भी लगाई। अब हाल ही में एक कलाकार ने एक कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखने के बाद आपको अपनी ही आंखों पर भरोसा नहीं होगा कि आखिर हो रहा क्या है?

संबंधित खबरें

दरअसल, एआई (AI) की मदद से एक कलाकार ने कुछ दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों का फीमेल वर्जन बनाया है। इन फीमेल वर्जन वाले फोटोज में धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और कोहली (Virat Kohli) मुख्य रूप से हैं, जिनके फोटोज को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ये फोटो काफी सुंदर भी लग रहे हैं और साफतौर पर समझ भी आ रहे हैं कि ये धोनी और कोहली का जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन है। इसके अलावा इस लिस्ट में शुभम गिल, हार्दिक पांड्या, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन और रिषभ पंत भी शामिल है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed