Anand Mahindra क्‍यूट बच्‍चे की इस शिकायत से हुए सहमत, इशारों में अपनी टीम को दिया ऐसा ऑर्डर

Anand Mahindra Viral Post: उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर एक बच्‍चे की शिकायत पर प्रतिक्रिया दी है। बच्‍चे महिन्‍द्रा शोरूम में नजर आई एक कमी की बात कही थी जिस पर उन्‍होंने प्रतिक्रिया दी है।

शिकायतकर्ता बच्‍चा और आनंद महिंद्रा।

Anand Mahindra Viral Post : बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा सक्रिय रहते हैं। वे सोशल मीडिया यूज करने के दौरान कई वीडियो पर प्रतिक्रिया भी देते हैं। हाल ही में उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक बच्‍चे ने महिंद्रा शोरूम में बच्चों के लिए उचित व्यवस्था की कमी के बारे में शिकायत की है। आनंद महिंद्रा ने बच्‍चे की शिकायत पर सहमति जताई और अपनी टीम को इशारों में सुधार करने का ऑर्डर दिया।

इस वीडियो से शुरू हुआ माजरा

ये सारी बातें विकास गर्ग नामक यूजर के अकांउट से पोस्‍ट किए गए वीडियो पर हुई। जिसके कैप्शन में लिखा है, "आनंद महिंद्रा सर - यह महिंद्रा ऑटोमोटिव के एक छोटे अनुयायी मास्टर आद्विक की अपील है कि उन्हें कार खरीदने की निर्णय लेने की प्रक्रिया में समान रूप से प्रभावशाली माना जाए।" बता दें कि, इस क्लिप में बच्चा महिंद्रा शोरूम के सामने खड़ा है और कह रहा है कि, 'शोरूम में केवल वयस्कों के लिए व्यवस्था है, बच्चों के लिए कुछ भी नहीं है।'

आनंद महिंद्रा ने किया रिएक्‍ट

विकास गर्ग के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि, 'आप बिल्कुल सही कह रहे हैं विकास। आज, बच्चों की आवाज़ और राय काफी हद तक इस बात को प्रभावित कर रही है कि परिवार कौन सी कार खरीदना चाहता है और आद्विक भी सही हैं, हम शोरूम में बच्चों को महत्व देने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं करते हैं। मुझे पता है कि हमारी टीम एडविक के सुझाव पर कार्य करने के लिए प्रेरित होगी!' अब लाखों लोग इस पोस्‍ट को देख चुके हैं। तकरीबन वीडियो को लगभग 600 लाइक्स भी मिल चुके हैं। लोगों ने क्लिप पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

End Of Feed