यह जुगाड़ देख फटी रह जाएंगी आंखें, चारपाई में इंजन लगाकर बना दी गाड़ी, आनंद महिंद्रा भी हुए इंप्रेस
Anand Mahindra : महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने ट्विटर पर मंजरी दास नाम के यूजर के एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें एक युवक ने चारपाई में पहिए लगाकर उसे गाड़ी का स्वरूप दे दिया है। इस पोस्ट को मंजरी ने कैप्शन दिया है, एक और जुगाड़।
गाड़ी के स्वरूप में चारपाई। (तस्वीर साभार : @anandmahindra)
Anand Mahindra : महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं। महिंद्रा लगभग हर महीने ही कुछ न कुछ रोचक वीडियो शेयर किया करते हैं। इनकी पोस्ट फनी होने कारण न केवल वायरल होती है बल्कि लोगों द्वारा पसंद भी की जाती हैं। दरअसल, आम लोग अपने जीवन में रोजमर्रा की चीजों को लेकर कुछ जुगाड़ करते हैं, जिसे आनंद महिंद्रा ट्विटर पर शेयर करते हैं और उसे एक अच्छा कैप्शन देते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ ट्विटर पर शेयर किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स ने खाट में ही चार पहिए लगा रखे हैं और उसकी गाड़ी बनाकर उसे चलाते हुए दिख रहा है।
क्या है वीडियो में
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने ट्विटर पर मंजरी दास नाम के यूजर के एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें एक युवक ने चारपाई में पहिए लगाकर उसे गाड़ी का स्वरूप दे दिया है। इस पोस्ट को मंजरी ने कैप्शन दिया है, 'एक और जुगाड़ जो आपातकालीन परिस्थितियों और चिकित्सा सहायता के समय दूर-दराज के गांवों में बहुत काम आ सकता है।' इसी वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा (@anandmahindra) ने लिखा है कि, आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे यह वीडियो कम से कम दस दोस्तों से मिला होगा। मैंने इसे इसलिए रीट्वीट नहीं किया क्यों मुझे लगा कि ध्यान आकर्षित करने के लिए बनाया गया यह प्रैंक है। साथ ही यह गाड़ी नियमों का उल्लंघन भी करता है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस एप्लिकेशन के बारे में कभी नहीं सोचा था। हां, कौन जानता है, यह दूरदराज क्षेत्रों में जीवन रक्षक का काम कर सकता है।'
कैसी है चारपाई
दरअसल, इस पूरे वीडियो में दिखाई गई चारपाई में सबसे खास बात ये है कि, उसमें चार पहिए लगाए गए हैं। इसमें एक इंजन को भी फिट किया गया है। वहीं, इसे चलाने के लिए एक स्टीयरिंग भी दिया गया है और इसे साइकिलनुमा आकार दिया गया है। महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया वीडियो एक पेट्रोल पंप शूट किया गया है, जहां चंद लोग इसे देख रहे हैं और एक शख्स चारपाई रूपी गाड़ी को चला रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited