Anand Mahindra ने ग्रैंडमास्टर Gukesh D के साथ शेयर की फोटो, बताया- किसने जीती थी शतरंज की बाजी
Anand Mahindra Gukesh D Viral Post: आनंद महिंद्रा ने ये फोटो 21 अप्रैल को शेयर की थी। इसके बाद से ये फोटो काफी वायरल हो रही है और इस फोटो को अब तक दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, शेयर पर करीब 7,000 लाइक्स और कई कमेंट्स भी हैं।

आनंद महिंद्रा के साथ ग्रैंडमास्टर गुकेश डी।
Anand Mahindra Gukesh D Viral Post: शतरंज के खेल में भारत का नाम रोशन करने वाले गुकेश डी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोर रहे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उनको बधाई दी और उनकी तारीफ की। इसी कड़ी में महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी गुकेश के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। ये तस्वीर पिछले साल की है, जिसमें उन्होंने 17 वर्षीय ग्रैंडमास्टर गुकेश डी के साथ शतरंज की एक बाजी खेली थी। आनंद महिंद्रा ने शतरंज मैच के उस पल को याद करते हुए बताया कि, कैसे गुकेश डी ने मैच को ड्रॉ बताकर उनको शर्मिंदगी से बचाया था।
आनंद महिंद्रा ने की गुकेश की तारीफ
आनंद महिंद्रा ने कहा कि, 'अपने स्पष्ट तकनीकी कौशल के अलावा इस युवा @DGukesh में अपनी उम्र से कहीं अधिक शांतचित्तता, संयम और परिपक्वता है। एक नया हिममानव। यही कारण है कि चाहे वह कल शीर्ष पर रहे या नहीं यह स्पष्ट है कि वह कई वर्षों तक स्टार रहेगा और भारतीयों की नई पीढ़ियों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।' इसके बाद महिंद्रा ने कहा कि, 'मैं इस तस्वीर के लिए अपने एल्बम में एक विशेष स्थान रखूंगा, जो पिछले साल दुबई में टेक महिंद्रा @GCLlive के लॉन्च की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ली गई थी, जब वह (गुकेश डी) 17 साल के हो गए थे! (हमने कैमरे के लिए खेला...मैंने रुय लोपेज़ ओपनिंग का इस्तेमाल किया और उन्होंने मुझे भारी शर्मिंदगी से बचाने के लिए कुछ चालों के बाद बहुत शालीनता से इसे ड्रा करार दिया!)
फोटो पर यूजर्स ने भी किए कमेंट
आनंद महिंद्रा ने ये फोटो 21 अप्रैल को शेयर की थी। इसके बाद से ये फोटो काफी वायरल हो रही है और इस फोटो को अब तक दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, शेयर पर करीब 7,000 लाइक्स और कई कमेंट्स भी हैं। यूजर्स ने इस फोटो पर अलग-अलग तरह से कई प्रकार की प्रतिकिया दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'पूरी तरह से सहमत! गुकेश की प्रतिभा और शिष्टता वास्तव में प्रेरणादायक है। यहां कई और जीतें हैं (और शायद किसी दिन एक दोस्ताना दोबारा मैच)।' दूसरे ने कहा कि, 'शतरंज में उनके असाधारण कौशल के लिए युवा प्रतिभाशाली गुकेश डी को बधाई। उनकी शीतलता, संयम और परिपक्वता वास्तव में प्रेरणादायक है। भारत में युवा प्रतिभाओं को उनके अटूट समर्थन और प्रोत्साहन के लिए सर आनंद महिंद्रा को बड़ा सलाम। आपके प्रयास आकार दे रहे हैं।' तीसरे यूजर ने गुकेश की प्रतिभा पर कहा कि, 'हमारे देश का भविष्य।' चौथे ने आनंद महिंद्रा से कहा कि, 'कुछ महीनों में आप कह सकते हैं मैंने एक विश्व चैंपियन के साथ मैच ड्रा कराया।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'वह कई वर्षों तक स्टार बने रहेंगे और भारतीयों की नई पीढ़ियों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे, क्या महान व्यक्ति हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

गधे को बेवजह झापड़ मारने लगा शख्स, गुस्साए जानवर ने उसका पूरा पैर ही चबा लिया, देखिए मजेदार VIDEO

पापा कहते थे बड़ा नाम करेगा, मगर बेटा गणित का 5 भी नहीं ढूंढ़ पाया, क्या आपमें है दम

Video: दुल्हन ने किया मना तो सालियों को रसगुल्ला खिलाने लगा दूल्हा, इसके बाद जो हुआ जिंदगीभर पछताएगा

Desi Jugaad: काला हो चुके तवा को मांजने का देसी जुगाड़ देख आप भी हो जाएंगे हैरान, पल भर में हो गया साफ

Shocking video: जिस चोटिल सांप को मरहम पट्टी कर किया जिंदा, उसी ने शख्स को काट खाया, देखकर कांप उठेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited