Viral Video: गाज़र से शख्स ने बनाई शहनाई, संगीत सुन मंत्र मुग्ध हुए दर्शक

दुनिया में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है। दुनिया में कुछ लोग ऐसे टैलेंटेड हैं जो अक्सर कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। कभी कभी कुछ लोगों के आविष्कार सभी को हैरान कर देते हैं। अगर आप सोशल मीडिया चेक करें तो आपको टैलेंटेड लोगों से जुड़े कई वीडियोज ऐसे देखने को मिलेंगे जिसे देख आपको भी हैरानी होगी। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स सब्जी से संगीत बजाते दिख रहा है।

man playing flute with carrot

गाज़र से शख्स ने बनाई शहनाई (Source:twitter)

Viral Video: दुनिया में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है। दुनिया में कुछ लोग ऐसे टैलेंटेड हैं जो अक्सर कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। कभी कभी कुछ लोगों के आविष्कार सभी को हैरान कर देते हैं। अगर आप सोशल मीडिया चेक करें तो आपको टैलेंटेड लोगों से जुड़े कई वीडियोज ऐसे देखने को मिलेंगे जिसे देख आपको भी हैरानी होगी। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स सब्जी से संगीत बजाते दिख रहा है।

इस टैलेंटेड शख्स के वीडियो को आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक शख्स सैकड़ों दर्शकों के सामने एक गाजर को काटकर बेहतरीन वाद्य यंत्र बनाता है। इसके बाद उससे मधुर संगीत बजाकर लोगों को मुग्ध कर देता है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स हाथ में गाजर लेकर खड़ा दिख रहा है और फिर ड्रिलिंग मशीन के जरिए उसमें छेद करता है और उसके बाद उसके किनारों पर भी बांसुरी की तरह कई छेद करता है। इसके बाद वो शख्स गाजर से बने उस साज़ से मधुर धुन बजाने लग जाता है।

वीडियो में दिख रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के मशहूर संगीतकार लिंसे पोलाक हैं और गाजर के जरिए उन्होंने जो म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बनाया वो आपको हिन्दुस्तानी शहनाई की याद दिला देगा। इस वीडियो को अब तक 5.5 लाख लोगों ने देखा है जबकि 6 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited