अनंत अंबानी को बर्थडे पर मिली MF हुसैन की पेंटिंग, इस भारतीय बिजनेसमैन ने शेयर की फोटो

Anant Ambani Birthday: भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी बेटे अनंत अंबानी 29 साल के हो चुके हैं। बर्थडे के मौके पर उनको दूसरे उद्योगपति भरत मेहरा ने एमएफ हुसैन की पेंटिंग गिफ्ट की है, जिसकी फोटो काफी वायरल हो रही है।

​Anant Ambani,MF Husain,birthday gift,Bharat Mehra,Instagram, viral news, viral, news in hindi, hindi news

अनंत अंबानी गिफ्ट देते भरत मेहरा।

Anant Ambani Birthday: अनंत अंबानी को उनके 29वें जन्‍मदिन पर भारतीय उद्योगपति भरत मेहरा ने MF हुसैन की पेंटिंग गिफ्ट की है। ये फोटो भरत मेहरा ने खुद के इंस्‍टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। व्यवसायी भरत मेहरा ने जन्मदिन के उपहार के साथ अनंत अंबानी की फोटो साझा की। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्स पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई है और कई लोगों द्वारा इसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जा रहा है।

भरत मेहरा ने क्‍या लिखा

भरत मेहरा ने इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, 'सोकोट्रा ड्रैगन यमनी पेड़ की लकड़ी पर तराशी एमएफ हुसैन की फोटो...हैप्पी बर्थडे।' इस फोटो में वे अनंत अंबानी के पास खड़े भी दिख रहे हैं। पेंटिंग में भगवान गणेश को पारंपरिक भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाते हुए दिखाया गया है। लगभग 20 घंटे पहले साझा किए जाने के बाद से, पोस्ट को लगभग 1.7 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। इस शेयर पर लोगों ने कई सारे कमेंट्स किए हैं। कुछ लोगों ने दिल के इमोजी के साथ शेयर पर प्रतिक्रिया भी दी।

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया फोटो पर कमेंट करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'अद्भुत पेंटिंग।' दूसरे ने लिखा कि, 'शानदार पेंटिंग।' वहीं, तीसरे यूजर ने कहा कि, 'प्रिय भरत, यह एक बहुत ही विचारशील उपहार है।' एक अन्‍य ने कहा कि, 'मुझे यह पसंद है। इसे देखकर मेरा दिल पिघल रहा है।'

29 के हुए अनंत अंबानी बता दें कि, मुकेश और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी 10 अप्रैल को 29 साल के हो गए। उन्होंने अपना बर्थडे गुजरात के जामनगर में अपने परिवार, दोस्तों और अन्य सेलिब्रिटी मेहमानों के साथ मनाया। अपने जन्मदिन से पहले, उन्हें अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ दुबई में देखा गया था। गौरतलब है कि, अनंत अंबानी 2022 में रिलायंस के प्रमुख नियुक्त होने के बाद से एनर्जी सेक्टर का नेतृत्व करते हैं। वह वनतारा का भी नेतृत्व कर रहे हैं। वनतारा 3,000 एकड़ में फैला एक ऐसा स्‍थान है जहां घायल और प्रताडि़त किए गए जानवरों को बचाकर इलाज, देखभाल और पुनर्वास के लिए लाया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN वायरल डेस्क author

    खबरों की दुनिया में अजब-गजब, फनी, शॉकिंग, दिलचस्प जानकारी, जानवरों की दुनिया के बारे में जानने के शौकीन हैं, तो आपको इस प्लेटफॉर्म पर एकसाथ मिल जाएंगी...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited