Mukesh Ambani Viral Video: बेटे अनंत की स्पीच सुनकर रोने लगे मुकेश अंबानी, इस बात पर नहीं रोक पाए आंसू
Anant Ambani, Mukesh Ambani Viral Video: भारत के अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वे अनंत अंबानी की स्पीच सुनकर इमोशनल होकर रोते नजर आ रहे हैं।
अनंत अंबानी की स्पीच सुनकर मुकेश अंबानी हुए इमोशनल।
Mukesh Ambani Viral Video: भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस परिवार यानी अंबानी फैमिली में इन दिनों खुशियों का माहौल है। दरअसल, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी का ये मौका है। अंबानी परिवार का ये कार्यक्रम गुजरात के जामनगर में आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में दुनियाभर की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत किया है। बेटे की वजह से घर में आए इस पूरे खुशियों के माहौल के बीच मुकेश अंबानी अचानक इमोशनल हो गए। मुकेश अंबानी का रोते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने आंसूओं को रोक नहीं पा रहे हैं। ये वीडियो है अनंत अंबानी की स्पीच के बीच का, जिसमें अनंत की एक बात पिता को इमोशनल कर गई। अनंत ने कहा कि, 'मेरी जिंदगी हमेशा ही गुलाबों की सेज से सजी नहीं रही है। मैंने बचपन में स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें झेली हैं, लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझे हिम्मत दी।' बेटे की इस बात पर पिता मुकेश ऐसे रोने लगे जैसे मानो उन्हें अपने बेटे के मुश्किल दिन दोबारा याद आ गए हों।
अनंत अंबानी ने प्री-वेडिंग पर दी स्पीच
प्री-वेडिंग फंक्शन में अनंत अंबानी के साथ मंच पर उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट भी मौजूद थीं। अनंत अंबानी ने अपनी स्पीच में कहा कि, 'इस फंक्शन को यादगार बनाने के लिए उनकी मां नीता अंबानी पिछले कई महीनों से दिन-रात काम कर रही हैं। मां, पापा और परिवार के दूसरे सदस्य सिर्फ 3-4 घंटे सो रहे हैं।' अनंत ने खुद को खुशनसीब बताते हुए कहा कि, वे उनकी खुशियां सबके साथ शेयर कर सकते हैं। अनंत ने ये भी कहा कि, 'आपको पता है कि मेरी जिंदगी हमेशा से गुलाबों की सेज नहीं रही है। मैंने बचपन में कई हेल्थ दिक्कतें झेली हैं। लेकिन मेरे मम्मी-पापा ने कभी मुझे अलग फील नहीं कराया। वे हमेशा सपोर्ट बनकर मेरे साथ रहे, उन्होंने मुझे हिम्मत दी, मेरा हौसला बढ़ाया।' बेटे अनंत की यही बात सुनकर पिता मुकेश अंबानी इमोशनल हो गए और अपने आंसू रोक नहीं पाए।
अनंत में दिखती है धीरूभाई अंबानी की झलक
दुनिया के बड़े उद्योगपतियों की लिस्ट में शुमार मुकेश अंबानी ने भी बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी में स्पीच दी। उन्होंने कहा कि, बेटे अनंत में उनको अपने पिता धीरूभाई अंबानी की झलक देखने को मिलती है। मुकेश अंबानी सभी मेहमानों के सामने कहा कि, उनकेा अनंत में अनंत शक्ति देखता हूं। जब भी वो (मुकेश अंबानी) उन्हें (अनंत) देखता हूं, मुझे उनमें अपने पिता नजर आते हैं क्योंकि अनंत उनकी तरह ही जुझारू और मेहनती हैं। राधिका के रूप में उन्हें एक आदर्श जीवनसाथी मिला है। ये तो रब ने बना दी जोड़ी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited