Video: छोटे से नेवले की गुंडई देखिए, जंगल के राजा शेर को कर दिया चैलेंज, अंत में जो हुआ देखना जरूरी

Animal Fight Video: आप वीडियो में देख सकते हैं कि नेवले जैसा छोटा-सा जीव शेरों के झुंड को खदेड़ दे रहा है। शेर और नेवले का भिड़ंत आपने इससे पहले शायद ही कभी देखा होगा।

नेवले और शेर की भिड़ंत (ट्विटर)

Animal Fight Video: शेर को भले ही जंगल का राजा माना जाता है, लेकिन कई बार छोटे से छोटे जीव भी उससे पंगा लेने लगते हैं। शेर जंगल का सबसे खूंखार जानवर भी होता है और अपने शिकार का बड़ी बेरहमी से कत्ल करता है। हालांकि, जब छोटे जीव उसके सामने गुंडई दिखाने की कोशिश करते हैं तो वह कई बार कुछ कर नहीं पाता। आपने सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें जंगल का राजा जंगली भैंसे के सामने अपनी जान गंवा देता है।

वीडियो देखकर आ जाएगा मजा

इसी क्रम में एक वीडियो ऐसा सामने आया है, जिसे देखकर तो आप यकीनन हैरान होंगे ही। इस वीडियो में एक छोटा सा नेवला जंगल के राजा शेर को चैलेंज करता नजर आ रहा है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि नेवले जैसा छोटा-सा जीव शेरों के झुंड को खदेड़ दे रहा है। शेर और नेवले का भिड़ंत आपने इससे पहले शायद ही कभी देखा होगा। यह अनोखा वीडियो ट्विटर पर सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। देखें वीडियो-

वीडियो में नेवले की हिम्मत देखते बनती है। आप देख सकते हैं कि सांपों से पंगा लेने वाला नेवला बिना डर के शेरों से पंगा ले रहा है। आप देख सकते हैं कि एक शेर मैदान में बैठा है, तभी एक नेवला अपने बिल से बाहर आ जाता है। वीडियो में देख सकते हैं कि नेवले को देखकर शेर अचानक से डर जाता है। फिर नेवले की हिम्मत इतनी बढ़ जाती है कि वह शेरों से भिड़ जाता है। वीडियो देखकर लग रहा है कि नेवला उन शेरों को अपनी जगह से खदेड़ना चाहता है। शेर और नेवले के बीच यह नोंकझोंक बहुत मजेदार है।

End Of Feed