Animal Fight Video: हाईवे पर भिड़ गए बंदरों के दो ग्रुप, दिखा ऐसा नजारा होश उड़ जाएंगे

Animal Fight Video: वायरल वीडियो मे देखेंगे कि बंदरों के दो ग्रुप धी-धीरे इकट्ठा होते हैं कुछ ही सेकंडों में हमला होगा। फ्रेम में फिर जो कुछ नजर आया बार-बार देखने का मन करेगा।

Trending Video

आपस में भिड़ गए बंदरों के दो ग्रुप। (Photo/Twitter)

Animal Fight Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हाईवे पर बंदरों के दो ग्रुप आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। यह नजारा इतना अनोखा और रोमांचक है कि देखने वालों के होश उड़ गए। वीडियो में दिख रहा है कि एक पहाड़ी सड़क के किनारे सैकड़ों बंदर एक-दूसरे पर हमला करते हुए जंग लड़ रहे हैं। इस दौरान हाईवे पर गाड़ियां रुकी हुई हैं, और एक सफेद कार सड़क पर खड़ी दिखाई दे रही है, जिसके पास से यह पूरा दृश्य कैद हुआ।

बंदरों के ग्रुप में युद्ध

यह वीडियो ट्विटर अकाउंट @AMAZlNGNATURE पर 18 अप्रैल 2025 को शेयर किया गया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, 'Monkey clans at war' यानी बंदरों के समूहों के बीच युद्ध। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंदरों के दो गुट आपस में उग्र होकर एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। कुछ बंदर पहाड़ी ढलान पर चढ़कर लड़ाई कर रहे हैं, तो कुछ सड़क के किनारे एक-दूसरे को दौड़ा रहे हैं। यह दृश्य किसी जंग से कम नहीं लग रहा।

एक्स पर देखें वीडियो

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बंदरों के बीच ऐसी लड़ाई देखी गई हो। पहले भी थाईलैंड के लोपबुरी में बंदरों के दो गुटों के बीच सड़क पर लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ था, जहां उन्होंने खाने को लेकर एक-दूसरे पर हमला किया था। इस बार का वीडियो भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस नजारे को देखकर हैरान हैं और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। यह वीडियो प्रकृति के अनोखे व्यवहार को दर्शाता है, लेकिन साथ ही सड़क पर ऐसी घटनाओं से होने वाले खतरे की ओर भी इशारा करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ikramuddin author

पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए करीब 9 साल पूरे हो चले हैं। साल 2011-14 में दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज (BRAC) से हिंदी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited