Viral Video: सितार वर्जन तो सुन लिया अब सुनिए जमाल कुडू का वीणा वर्जन, धुन सुनकर दिल हार बैठेंगे

हाल ही में इंस्टाग्राम पर एनिमल फिल्म के अबरार एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू का सितार वर्जन वायरल हुआ था। अब इसके बाद इस गाने का वीणा वर्जन वायरल हो रहा है, जो काफी आनंददायक है।

जमाल कुडू गाने का वीणा वर्जन वायरल (फोटो साभार - इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • जमाल कुडू का वीणा वर्जन वायरल
  • महिला ने वीणा पर धुन बजाकर जीता सबका दिल
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Jamal Kudu Veena Version Viral Video: हाल ही में रिलीज हुई एनिमल फिल्म काफी चर्चा में रही है। फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आए रणबीर कपूर से ज्यादा बॉबी देओल ने सुर्खियां बटोरी। ऐसे में उनकी एंट्री ने धमाल ही मचा दिया है। दरअसल, उनकी फिल्म के गाने अबरार एंट्री सॉन्ग का सितार वर्जन इंस्टाग्राम पर देखने व सुनने को मिला था। लेकिन इसके बाद अब इंस्टाग्राम पर दूसरा वर्जन आ गया है। जी हां, इसका एक वीडियो भी वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो उठेंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक महिला वीणा बजाती हुई नजर आ रही है। वीणा बजाती हुई महिला अबरार एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू की धुन निकाल रही है, जिसकी धुन आपका मनमोह लेगी। लोगों का कहना है कि सितार वर्जन के बाद वायरल हुआ वीणा वर्जन भी कमाल का है और इसे इस गाने का बेस्ट वर्जन कहा जाता है। यूजर्स द्वारा इस वीडियो पर काफी लाइक और शेयर भी किए जा रहे हैं। वीडियो शेयर करने वाली इस महिला का नाम श्रीवाणी है, जो एक कुशल वीणा कलाकार हैं।

जमाल कुडू गाने का वीणा वर्जन वायरल

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) पर अब तक कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि सितार वर्जन के बाद अब वीणा वर्जन ने तो तहलका मचा दिया है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इस गाने पर वीणा की धुन बेहद ही कमाल लग रही है। इस वीडियो पर अब तक 3.19 लाख से अधिक लाइक आ चुके हैं। वहीं, इस वीडियो को हजारों बार शेयर भी किया जा चुका है। बता दें, इस वीडियो को 'veenasrivani_official' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। तो हमें कमेंट कर जरूर बताइए कि आपको ये वीडियो कैसी लगी।

End Of Feed