Anju Nasrullah Video: नसरुल्लाह के साथ अंजू का आखिरी वीडियो, कहां दिखाई दिए दोनों

Anju Nasrullah Video: सोशल मीडिया में अंजू और नसरुल्लाह का एक वीडियो सामने आया है। बताया गया कि पाकिस्तान छोड़ने से पहले अंजू ने खुद इसे शूट किया।

नसरुल्लाह के साथ अंजू का आखिरी वीडियो। (फोटो- स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • अंजू नसरुल्लाह का आखिरी वीडियो
  • अंजू ने खुद शूट किया वीडियो
  • आते ही वायरल हुआ

Anju Nasrullah Video: पाकिस्तान में महीनों तक अपने कथित पति नसरुल्लाह के साथ रहने के बाद अंजू भारत लौट आई हैं। अंजू वाघा बार्डर के जरिए भारत में दाखिल हुईं। अंजू और नसरुल्लाह ने दोनों यही दावा किया है कि वो भारत अपने बच्चों के लिए आई हैं। इधर नसरुल्लाह से निकाह के बाद फातिमा बनीं अंजू ने पाकिस्तान छोड़ते समय भी वीडियो बनाया और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया। दावा किया जा रहा है कि नसरुल्लाह के साथ अंजू का ये आखिरी वीडियो है, इसके बाद वो वाघा बॉर्डर के जरिए भारत में दाखिल हो गईं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

दोनों क्या करते नजर आए

अंजू ने खुद नसरुल्लाह के साथ अपना आखिरी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे कैप्शन देते हुए लिखा गया कि 'पाकिस्तान छोड़ने से पहले नसरुल्लाह के साथ आखिरी सैर।' कुछ सेकंड के इस वीडियो में देखेंगे कि अंजू और नसरुल्लाह दोनों साथ-साथ चल रहे हैं। इसमें अंजू ने मोबाइल का फ्रंट कैमरा ऑन किया है और पाकिस्तान छोड़ने के पल को कैमरे में कैद कर रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में हिंदी फिल्म का गाना बज रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed