नसरुल्लाह के साथ अंजू का नया Video Viral, अब क्या करते नजर आए दोनों

Anju Nasrullah Viral Video: पाकिस्तान में अपने कथित दोस्त नसरुल्लाह से विवाह करने वाली अंजू अक्सर अपने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं।

Anju Nasrullah Viral Video

वायरल वीडियो में नसरुल्लाह के साथ हिजाब में नजर आईं अंजू। (वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
अंजू का नया वीडियो सामने आया हिजाब में नसरुल्लाह के साथ आईं नजर नेटिजन्स दोनों को जमकर लताड़ा

Anju Nasrullah Viral Video: भारत से अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुंचीं अंजू अक्सर सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं। कभी उनकी पाकिस्तान में बसने की खबरें आती हैं तो कभी नसरुल्लाह से ही विवाह की बात चर्चा बनती है। हालांकि अंजू अभी किसी और वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नसरुल्लाह के साथ एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में अंजू हिजाब में नसरुल्लाह के साथ हैं। वीडियो कुछ ही घंटों में सैकड़ों व्यूज बटोर चुका है और इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Optical Illusion: फेल हो गए सारे धुरंधर, मगर उल्लुओं में छिपी बिल्ली नहीं खोज पाए

सामने आया नया वीडियोसामने आए वीडियो में देखेंगे कि अंजू हिजाब में हैं और उन्होंने नसरुल्लाह का हाथ पकड़ रखा है। दोनों साथ में रील्स वीडियो शूट करा रहे हैं। बैकग्राउंड में हिंदी फिल्म का गाना बज रहा है। हालांकि वीडियो अपलोड होते ही दोनों नेटिजन्स के निशाने पर आ गए। कई यूजर्स ने दोनों को जमकर लताड़ लगाई है। एक यूजर ने लिखा कि इन्हें जूते की माला पहनाकर भारत में स्वागत करेंगे। एक कमेंट में कहा गया कि बेचारे नसरुल्लाह का इंटरनेट का खर्चा बढ़ गया। मगर इसे जियो के नेट की आदत है, जो रोज डेढ़ जीबी मिलता है।

देखिए वीडियो

नेटिजन्स के निशाने पर अंजू

अंजू अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने वीडियोज शेयर करती है। उन्होंने हाल में घर में टहलते हुए एक वीडियो साझा किया था, जिसपर भी नेटिजन्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया। इस वीडियो के बैकग्राउंड में भी हिंदी फिल्म का गाना सुनाई देता है।

फेसबुक पर नसरुल्लाह से मिलीं अंजू

मालूम हो कि अंजू फेसबुक पर दोस्त बने नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तानी पहुंची थीं। मगर वहां उन्होंने कथित तौर पर इस्लाम धर्म कबूल कर लिया और नसरुल्लाह से ही विवाह कर लिया। अंजू ने शुरुआत में बताया कि वो अपने दोस्त मिलने आई हैं और कुछ दिन भारत वापस लौट आएंगी। हालांकि वो अभी तक वापस नहीं लौटी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited