जब एपीजे अब्दुल कलाम ने लौटा दिए थे गिफ्ट के पैसे, IAS अधिकारी की पोस्ट देख आपको भी होगा गर्व

APJ Abdul Kalam Life Story: पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम से जुड़े ऐसे तमाम किस्से हैं, जिनके बारे में जान कर उनके शानदार व्यक्तित्व का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसी ही एक कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। जब अब्दुल कलाम एक कंपनी को तोहफे के पैसे लौटा दिए थे। ये किस्सा आईएएस अधिकारी एम वी राव ने शेयर किया है।

अब्दुल कलाम एक कंपनी को तोहफे के पैसे चेक से लौटाया।

APJ Abdul Kalam News: 'मिसाइल मैन' के नाम से मशहूर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के अनगिनत किस्से सुर्खियां बटोरते हैं। बीते 27 जुलाई को उनकी 8वीं पुण्य तिथि पर पूरे देश ने उन्हें याद किया। वो भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके किस्से लोगों को जीना सिखाती है। उनकी मिसाल हम सारी दुनिया में दते हैं। इस बीच उनसे जुड़ा एक आईएएस अधिकारी का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। आखिर इस पोस्ट में ऐसा क्या है? आपको बताते हैं।

मिसाइल मैन की ईमानदारी का कोई जवाब नहीं

आईएएस अधिकारी एम वी राव ने बीते 12 अगस्त को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से जुड़ी एक रोचक किस्सा शेयर किया है। इसमें बताया गया कि कलाम अपने जीवन में कितनी सादगी के साथ रहते थे, उनकी ईमानदारी ने दुनियाभर में एक पैमाना तय किया है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक लंबी पोस्ट में एम वी राव ने लिखा, "2014 में, 'सौभाग्य वेट ग्राइंडर' नामक कंपनी एक कार्यक्रम में स्पॉन्सर थी, जहां डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मुख्य अतिथि थे।"

End Of Feed