April Fools Day Funny Memes: 'मान गई तो कूल, नहीं तो अप्रैल फूल' आपको हंसा-हंसाकर बेहाल कर देंगे ये फनी मीम्स

April Fools Day Funny Memes: आज हम आपके लिए अप्रैल फूल को लेकर कुछ मजेदार मीम्स लेकर आए हैं। अगर आप भी किसी की मौज लेना चाहते हैं तो इन मीम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फनी मीम्स आपको हंसा-हंसाकर बेहाल कर देंगे।

April Phool

अप्रैल फूल फनी मीम्स (सोशल मीडिया)

April Fools Day Funny Memes: हर साल 1 अप्रैल को पूरी दुनिया 'अप्रैल फूल डे' के रूप में मनाती है। 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस भी कहा जाता है। मूर्ख दिवस पर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स और जोक्स वायरल होते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार मीम्स लेकर आए हैं। अगर भी किसी की मौज लेना चाहते हैं तो इन मीम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें पढ़कर आपका हंसते-हंसते पेट फूल जाएगा। ये फनी मीम्स आपको हंसा-हंसाकर बेहाल कर देंगे।

मजाक था भाई मजाक

विवाहित पुरुष पहले ही बन चुके हैं अप्रैल फूल

मान गई तो कूल, वरना अप्रैल फूल

दोस्त की बात का भरोसा नहीं

फुल फर्जी हो तुम

बता दें कि अप्रैल फूल डे मनाने की शुरुआत साल 1381 में हुई थी। तब इंग्लैंड के तत्कालीन राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी की सगाई को लेकर ऐलान हुआ था। तब राजा ने जनता से अपने सगाई की तारीख 32 मार्च बताई थी और जनता ने सगाई के ऐलान पर विश्वास भी कर लिया था। हालांकि, किसी भी कैलेंडर में 32 मार्च की तारीख होती नहीं है। इस तरह वहां की जनता सामूहिक रूप से अप्रैल फूल बन गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited