'अरे बंद कर ये तेरा टीवी..' जीत की राह से डगमगा रही टीम इंडिया, सोशल मीडिया पर आई Viral Memes की बाढ़
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को लेकर काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं। दरअसल, टीम इंडिया का प्रदर्शन जैसे ही लड़खड़ाया, वैसे ही इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ देखने को मिल रही है।
टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर इंटरनेट पर मीम्स की आई बाढ़ (Image Credit - Twitter)
- टीम इंडिया का प्रदर्शन लड़लड़ाया
- खराब प्रदर्शन को लेकर वायरल हो रहे मीम्स
- इंटरनेट पर मीम्स की आई बाढ़
ऐसे में सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर काफी मीम्स (Viral Memes) वायरल हो रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी हंस पड़ेंगे। ऐसे में एक मीम्स काफी वायरल हो रहा है, जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा वाला सीन दिख रहा है और उसमें लिखा है- 'अरे बंद कर ये तेरा टीवी..'। ऐसे में सबसे अधिक श्रेयस अय्यर को लेकर मीम्स देखने को मिल रहे हैं। क्योंकि सबसे कम रन श्रेयस के ही देखने को मिले हैं।
टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर इंटरनेट पर मीम्स की आई बाढ़
ट्विटर पर कई ऐसे यूजर्स है, जिन्होंने काफी सारे मीम्स शेयर किए हैं, जो काफी मजेदार भी है। ऐसे में काफी लोगों ने श्रेयस अय्यर के बैटिंग की आलोचना भी की। इस लिस्ट में शुभमन गिल भी शामिल हैं, जिन्होंने भी सिर्फ 4 रन बनाया। कुछ यूजर्स कमिंस की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि लगता है उन्होंने पूरे टूर्नामेंट की सबसे अच्छी गेंद श्रेयस के लिए ही बचाकर रखी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश की धार्मिक राजधानी काशी में जन्म लिया और घाटों पर खेल-कूदकर बड़ा हुआ। साल 2019 में महात्मा गा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited