Viral Video: हिंदी बोलने पर नाराज हो गए जज साहब, फिर वकील ने जो कहा चुपचाप सुनने लगे

Viral Video: सामने आए वीडियो में देखेंगे कि हिंदी भाषा में जिरह को लेकर जज और वकील के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। फिर आखिर में जो हुआ बार-बार देखेंगे।

भाषा को लेकर जज और वकील के बीच हुई तीखी बहस। (फोटो-वीडियो स्क्रीनशॉट)

मुख्य बातें
  • हिंदी में जिरह को लेकर भिड़े जज और वकील
  • जज ने मांगा अनुवाद तो भड़क गए वकील साहब
  • फिर जो दिखा बार-बार देखेंगे आप

Viral Video: सोशल मीडिया में जज और वकील के बीच जिरह से जुड़ा एक मजेदार वीडियो छाया हुआ है। इसमें दोनों पक्षों के बीच भाषा को लेकर काफी तीखी नोकझोंक होती है। जज साहब अंग्रेजी में वकील से अपने बात कहने पर जोर डालते हैं, जबकि वकील साहब हिंदी में जिरह करने पर अड़े रहे। इसमें जब जज हिंदी में जिरह करने को तैयार नहीं हुए तो वकील ने ऐसी बात कही कि बेचारे चुपचाप पूरी बात सुनने लगे। कोर्ट रूम में दोनों के पक्षों के बीच बहस से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया में हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो कुछ ही समय में बड़ी संख्या में व्यूज बटोर चुका है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

हिंदी में जिरह को लेकर भिड़े जज और वकील

संबंधित खबरें
End Of Feed