Viral Video: विराट कोहली को लेकर इस पाकिस्तानी महिला ने कही ऐसी बात, सुनकर आप भी झूम उठेंगे

India vs Pakistan : एक रिपोर्टर ने जब महिला से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान, बाबर आज़म और पूर्व भारतीय कप्तान, विराट कोहली के बीच प्राथमिकता के बारे में पूछा तो उसने जवाब दिया। वो बोली, 'विराट कोहली…विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं।

virat kohli pakistani fan video, ​asia cup 2023, india vs pakistan match,

विराट कोहली की पाकिस्‍तानी फैन। (सोर्स ट्विटर)

Asia Cup 2023 में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। दोनों देशों के क्रिकेट फैन्‍स लंबे समय से इस मैच का इंताजर कर रहे थे। हालांकि इस मैच के बाद श्रीलंका के Pallekele International Cricket Stadium के बाहर एक ऐसी घटना हुई जो जिसने हिन्‍दुस्तानी क्रिकेट फैन्‍स का दिल जीत लिया। दरअसल, यहां एक पाकिस्तानी महिला ने खुद को पाकिस्‍तानियों के बीच विराट कोहली का फैन बताया और उनकी जमकर तारीफ की। तभी आसपास खड़े लोगों ने 'वैरी बैड-वैरी बैड' कहकर महिला की आलोचना की। अपने रंगे हुए गालों की ओर इशारा करते हुए उसने कहा कि, 'मैं पाकिस्तान और भारत दोनों का एक साथ समर्थन करती हूं।'

पाकिस्‍तानियों से भिड़ी कोहली की फैन

एक शख्‍स ने जब महिला से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान, बाबर आज़म और पूर्व भारतीय कप्तान, विराट कोहली के बीच प्राथमिकता के बारे में पूछा तो उसने जवाब दिया। वो बोली, 'विराट कोहली…विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं.. मैं विशेष रूप से उनके लिए, उन्हें देखने के लिए यहां आई हूं। मैं उनकी सेंचुरी की उम्मीद कर रहा थी, लेकिन मेरा दिल टूट गया है।' तभी उसे एक अन्य पाकिस्तानी फैन ने हस्तक्षेप की कोशिश की और कहा कि, 'वह कोहली का समर्थन करती है और जरूरी नहीं कि वह भारत का समर्थन करती हो।' जवाब में, महिला ने पलटवार किया और बोली, 'चाचा, पड़ोसियों से प्यार करना बुरी बात तो नहीं होती।' हिन्‍दुस्‍तानी फैन्‍स को ये बात इतनी पसंद आई कि उन्‍होंने 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर उसकी खूब तारीफ की।

कौन है ये महिला

जांच करने पर पता चला कि, विराट कोहली की ये पाकिस्‍तानी फैन एक टिकटॉक इन्‍फ्लुएंसर है। 'लव कहानी' यूजर नेम से इंस्टाग्राम चलाने वाली इस महिला के 2.2 मिलियन से अधिक और टिकटॉक पर 5.1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह अबू धाबी के एक मॉल में काम करती है, जहां वे मॉल के उत्पादों और छूटों का प्रचार करने वाले शॉर्ट वीडियो बनाती हैं। हाल ही में अपने एक वायरल वीडियो में, उसने खेल-खेल में पाउडर वाले दूध के पैकेट को 'दूदू' कहा था जिसे यूजर्स ने खूब पसंद किया था और इसके बाद उनको शादी के प्रस्ताव भी मिले।

कथित तौर पर, उनका असली नाम फ़िज़ा खान है, और एक टिकटॉक सेंसेशन होने के अलावा वे एक फैशन मॉडल, ब्लॉगर और सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर भी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited