Asia Cup 2023 से पाकिस्‍तान के बाहर होते ही Funny Memes की आ गई बाढ़, धुआं-धुआं हुआ सोशल मीडिया

Asia Cup 2023 : पाकिस्‍तान की टीम के लिए ये मैच प्रतिष्‍ठा बचाने का था। हालांकि श्रीलंका के युवा और तेज तर्रार गेंदबाजों के आगे पाकिस्‍तानियों के छक्‍के छूट गए। के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मैच के दौरान पाक ने श्रीलंका को 252 रनों का टारगेट दिया था।


पाकिस्‍तान की हार पर बन रहे मीम। (फोटो क्रेडिट : सोशल मीडिया)

Asia Cup 2023 की जीत का सेहरा बांधने का सपना पाकिस्‍तान के लिए फिर सपना बनकर रह गया, मुंगेरी लाल के हसीन सपने सपने बनकर रह गए चाहे जो कहिए, सौ बात की एक बात ये है पाकिस्‍तानी टीम एशिया से कप बाहर हो गई। दरअसल, श्रीलंबा और पाकिस्‍तान के बीच गुरुवार को रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका ने पाक को 2 विकेट से रौंदकर वापस पाकिस्‍तान भेज दिया। इसी के साथ ये भी तय हो गया कि, अब 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका कोलंबो में महामुकाबले में आमने-सामने होंगे। मैच का रिजल्‍ट आते ही सोशल मीडिया के मीमबाज एक्टिव हो गए और पाकिस्‍तान की मौज लेनी शुरू कर दी।

वैसे देखा जाए तो पाकिस्‍तान की टीम के लिए ये मैच प्रतिष्‍ठा बचाने का था। हालांकि श्रीलंका के युवा और तेज तर्रार गेंदबाजों के आगे पाकिस्‍तानियों के छक्‍के छूट गए। के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मैच के दौरान पाक ने श्रीलंका को 252 रनों का टारगेट दिया था। इसमें पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिज़वान ने 86 रनों और इफ़्तिख़ार अहमद ने 47 रनों की पारी खेली। जवाब देने के लिए उतरी श्रीलंका टीम के कुशल मेंडिस (91 रन), समराविक्रमा (48 रन) और असलंका ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली। मैच के अंतिम चरण में पहुंचते ही जब 1 गेंद में 2 रन तभी असलंका ने चौका जड़कर पाकिस्तान के अरमानों पर पानी फ़ेर दिया। खैर, मैच तो उसी वक्‍त खत्‍म हो गया लेकिन बाद में जो मीम्‍स बने आप उनका आनंद उठाइए :

1. Abbu aane se pahale Bahar ho gaye 😅. Asia Cup 2023 Pakistan out of the game.

End Of Feed