OMG: 3 करोड़ की ऑडी से चाय बेचने आता है शख्स, वीडियो देखकर उड़ गए लोगों के होश

Audi Chaiwala Video: एक वीडियो इंटरनेट पर लोगों के होश उड़ा रहा है। इस वीडियो को देखकर आपको भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा। वीडियो में एक युवक 3 करोड़ की ऑडी गाड़ी से चाय बेचने आया है।

ऑडी चायवाला (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • हैरान करने वाला वीडियो वायरल
  • ऑडी से चाय बेचने आया युवक
  • ऑडी चायवाले को देख लोगों के उड़े होश

Audi Chaiwala Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। वीडियो में एक शख्स सड़क के किनारे चाय बेचता नजर आ रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि शख्स 3 करोड़ की ऑडी से चाय बेचने आया है। इस वजह से युवक को 'ऑडी चायवाला' के नाम से पॉपुलैरिटी मिल रही है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि एक चायवाले के पास तीन करोड़ की ऑडी गाड़ी होगी।

ऑडी चायवाले का वीडियो हुआ वायरल

आप देख सकते हैं कि शख्स अपनी ऑडी कार सड़क किनारे खड़ी किए हुए है। उसकी डिग्गी में चाय बेचने का सारा सामान रखा है और सड़क के किनारे चाय बनाकर बेचता नजर आ रहा है। इस दौरान जो भी शख्स वहां से गुजरता है, उसकी नवाबी देखकर हैरान रह जाता है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए यूजर ने हैरान होते हुए लिखा कि समझ नहीं आ रहा है कि ऑडी लेने के बाद चाय बेचनी पड़ रही है या फिर चाय बेचकर ऑडी खरीद ली। देखें वीडियो-

End Of Feed