Viral: नशे में टल्ली देसी आंटियों ने हाहाकारी डांस से काटा ऐसा गदर, वीडियो देख कहेंगे- 'मौज करा दी'

Aunty Dance Video: सोशल मीडिया पर आंटियों का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नशे में धुत्त होकर डांस कर रही हैं। जिसने भी आंटियों का अंदाज देखा वो देखता ही रह गया।

आंटियों का जलवा, (Photo Credit- Instagram)

मुख्य बातें
  • आंटियों ने डांस से मचाया धमाल
  • नजारा देखकर लोग देखते रह गए
  • सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

Desi Aunty Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल (Viral Video) हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता? कई बार तो ऐसे नजारे दिख जाते हैं, जिन्हें देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती है। एक ऐसा ही हाहाकारी वीडियो (Dance Video) इन दिनों लोगों के बीच छाया हुआ है, जिसमें दो देसी आंटियों ने नशे धुत्त होकर डांस से गदर काट दिए। आंटियों का अंदाज देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए। वहीं, इस डांस वीडियो (Dance Viral Video) पर यूजर्स जमकर चटकारे ले रहे हैं।

संबंधित खबरें

आज कल महिलाएं भी जमकर धमाल मचाती रहती हैं। कभी स्टंट से, कभी डांस से तो कभी अजीबोगरीब हरकत से...सोशल मीडिया पर भी महिलाओं के वीडियो (Funny Video) भी छाए रहते हैं। अब इस डांस वीडियो ने गर्दा उड़ा दिया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कुछ महिलाएं खुशी से झूम रही हैं। तभी दो महिलाएं नशे में टल्ली होकर आती हैं और जमकर धमाल मचाने लगती हैं। जिस तरह दोनों डांस करती हैं, उसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई। यकीन मानिए इस डांस वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे, 'आंटियों ने तो मौज करा दी'। तो पहले इस मजेदार वीडियो को देखें...

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed