होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

VIDEO: आंटी ने सेकंडों में छील दिए 10KG आलू, कैमरे में कैद हुआ गजब का जुगाड़

Funny Video: आंटी के देसी जुगाड़ का ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। वीडियो इतना मजेदार है कि आते ही हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Funny VideoFunny VideoFunny Video

आंटी के देसी जुगाड़ का ये वीडियो नेटिजन्स को खूब पसंद आया है। (Photo/Twitter)

Funny Video: सोशल मीडिया की दुनिया में एक अजब-गजब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक देसी आंटी ने अपने अनोखे जुगाड़ से सबको चौंका दिया है। वीडियो में आंटी वॉशिंग मशीन के सामने खड़ी हैं और उनके पास एक बड़ा बर्तन भरा हुआ है। इसमें करीब दस किलो आलू नजर आते हैं। फिर उन्होंने जो कुछ किया देखकर हर कोई दंग रह गया। आंटी ने आलू छीलने के लिए किसी चाकू या पीलर का सहारा नहीं लिया, बल्कि वॉशिंग मशीन से ही कमाल कर दिया।

देसी जुगाड़ से छील दिए आलू

वायरल वीडियो में देखेंगे कि आंटी ने पहले आलुओं को वॉशिंग मशीन में डाला। अब मशीन को चालू किया और बस कुछ ही सेकंडों में सारे आलू छिलकर तैयार हो गए। यह गजब का जुगाड़ देखकर लोग हैरान हैं कि कैसे एक आम घरेलू मशीन को इस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आलू ना सिर्फ छिल गए, बल्कि बिल्कुल साफ और चमकदार भी हो गए। आंटी की इस तकनीक ने न सिर्फ समय बचाया, बल्कि मेहनत को भी आसान बना दिया।

यहां देखिए वीडियो

इधर सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई इसे 'देसी जुगाड़' का कमाल बता रहा है, तो कोई कह रहा है, 'आंटी ने तो गजब कर दिया!' यह वीडियो अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है और इसे शेयर करते हुए लोग इस अनोखी तकनीक को आजमाने की बात कर रहे हैं। मालूम हो वीडियो एक्स पर @kdgothwal1 नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed