Video: आपने सुना है कभी औरत चालीसा? दो बच्चों ने महिला टीचर्स के सामने सुनाकर लूटी महफिल
Aurat Chalisa Video: वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों बच्चे क्लास में बैठी अपनी महिला टीचर्स के सामने इस चालीसा को गा रहे हैं। इस दौरान सारी महिला टीचर्स हंसती हुई नजर आ रही हैं।
औरत चालीसा (ट्विटर)
मुख्य बातें
- क्लासरूम में बच्चों ने सुनाई औरत चालीसा
- औरत चालीसा सुनकर जोर-जोर से हंसी टीचर्स
- सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
Aurat Chalisa Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर 'औरत चालीसा' का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को दो स्कूली बच्चों ने अपनी मैडम के सामने गाया। आप वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों बच्चे क्लास में बैठी अपनी महिला टीचर्स के सामने इस चालीसा को गा रहे हैं। इस दौरान सारी महिला टीचर्स हंसती हुई नजर आ रही हैं। औरत चालीसा में जिस-जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है। वह सुनने में काफी फनी है। तभी तो महिला टीचर्स भी इन्हें सुनकर हंसने लगती हैं। आप भी पढ़िए औरत चालीसा-
एक हाथ में बेलन साझे
दूजे हाथ में चिमटा बाजे
चिमटा अस्त्र तुम्हें अति प्यारा
बेलन से तुम करत प्रहारा
हमरो दिल में तुम्हरो आशा
तुम्हरो दिल पइसन का प्यासा
महंगी साड़ी तुम्हें सुहावे
वेतन हमरी कम पड़ जावे
कपड़न से अलमारी भर गई
खटिया खड़ी हमारी कर गई
महंगे शैंपू तेल लगावे
जुल्फें नागिन सी लहरावे
बाल तुम्हारे जितने बढ़ गए
उतने हमरे चांद के झड़ गए
टीवी है तुमको अति प्यारी
रात कटे सीरियल में सारी
सास कभी जब बहू बनी थी
और कहानी घर-घर की थी
सीरियल सारे जब दिख जाते
तब हमको भोजन मिल पाते
सूक्ष्म रूप धर मायके जाती
भीम रूप धर घर में आती
हमरे बच्चों की महतारी
महिमा अपरमपार तुम्हारी
करवाचौथ का व्रत तुम करती
छुप-छुप काजू किसमिस खाती
कौन कहत है तुमको अबला
खूब बजा रही हमरो तबला
देखें वीडियो-
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited