होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ऑनलाइन प्यार की खोज में ऑस्ट्रेलिया की महिला ने गंवाए 4.3 करोड़ रुपये, बेघर होने की पूरी कहानी वायरल

Viral News: फोर्ड 2018 में अपनी 33 साल की शादी खत्म होने और अपने पूर्व पति के जल्दी ही आगे बढ़ जाने के बाद डेटिंग पूल में शामिल हुईं। अपने लिए एक प्रेमी की तलाश में, वह "प्लेंटी ऑफ़ फ़िश" नामक एक डेटिंग साइट से जुड़ीं, इस पर उन्होंने विलियम नामक एक व्यक्ति से बातचीत शुरू की।

ऑनलाइन प्यार की खोज में ऑस्ट्रेलिया की महिला ने गंवाए 4.3 करोड़ रुपये, बेघर होने की पूरी कहानी वायरलऑनलाइन प्यार की खोज में ऑस्ट्रेलिया की महिला ने गंवाए 4.3 करोड़ रुपये, बेघर होने की पूरी कहानी वायरलऑनलाइन प्यार की खोज में ऑस्ट्रेलिया की महिला ने गंवाए 4.3 करोड़ रुपये, बेघर होने की पूरी कहानी वायरल

Viral News: ऑस्‍ट्रेलिया के पर्थ में रहने वाली एक महिला को बड़ा नुकसान हुआ है। ऑनलाइन प्यार की तलाश में महिला धोखेबाजों के चंगुल में फंस गई और अपनी जीवनभर की बचत के 4.3 करोड़ रुपये ($780,000) गंवा बैठी। इतना ही नहीं ये नुकसान सहने के साथ ही वो बेघर होने को मजबूर हो गई है। news.com.au की एक रिपोर्ट के अनुसार, 57 वर्षीय एनेट फोर्ड अब पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में काउच-सर्फिंग कर रही है और धोखेबाजों के खुले रहने के कारण एक किफायती रिटायरमेंट विलेज में आवास हासिल करने की उम्मीद कर रही है।

गौरतलब है कि, फोर्ड 2018 में अपनी 33 साल की शादी खत्म होने और अपने पूर्व पति के जल्दी ही आगे बढ़ जाने के बाद डेटिंग पूल में शामिल हुईं। अपने लिए एक प्रेमी की तलाश में, वह "प्लेंटी ऑफ़ फ़िश" नामक एक डेटिंग साइट से जुड़ीं, इस पर उन्होंने विलियम नामक एक व्यक्ति से बातचीत शुरू की। कुछ समय बाद विलियम ने फोर्ड का विश्‍वास जीत लिया और फिर कहा कि, उसे 2,75,000 रुपये ($5000) की जरूरत है क्योंकि उसका वॉलेट मलेशिया के कुआलालंपुर में चोरी हो गया था।

फोर्ड ने कहा, 'उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर वे काम कर रहे थे (कुआलालंपुर में) उसके बाहर उन पर हमला किया गया तथा उनका वॉलेट और कार्ड छीन लिए गए। अगली बात जो मुझे पता चली वह यह कि वह अस्पताल में है और मुझे एक ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर को 5000 डॉलर का अस्पताल फीस देनी है। मैंने उसका भुगतान कर दिया है। फिर एक होटल का बिल आया और उसने कहा कि वह साइट पर काम करने वाले कर्मचारियों को भुगतान नहीं कर सकता क्योंकि उसके पास अपने कार्ड तक पहुंच नहीं है।' विलियम पैसे की मांग करता रहा तभी फोर्ड को संदेह हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, तब तक वह 1.6 करोड़ रुपये ($300,000) दे चुकी थीं और उनका जोड़ा हुआ फंड खत्म हो चुका था। इस पर फोर्ड ने ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस को सूचना देने दी मगर उन्‍हें कोई जवाब नहीं मिला।

End Of Feed