फ्लाइट में फर्स्‍ट क्‍लास पाकर इतरा रहे थे ऑस्ट्रेलियाई सीईओ, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल, देखें पोस्‍ट

Viral News: जेक बास की पोस्‍ट पर एक यूजर ने लिखा, "आपकी पोस्ट बहुत ही घमंडी है, जिसका मतलब है कि जो लोग फर्स्ट क्लास में यात्रा करने का खर्च नहीं उठा सकते, वे सिर्फ़ अपने ही खराब जीवन विकल्पों के शिकार हैं। यह बहुत खराब है।"

फ्लाइट में बैठे जेक बास।

फ्लाइट में बैठे जेक बास।

Viral News: एक ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति को इन दिनों सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। शख्‍स खुद को संस्थापक और सीईओ होने का दावा करता है। उसे AI का उपयोग करके एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी प्रथम श्रेणी की यात्रा को फ्लेक्‍स करने के लिए ट्रोल होना पड़ रहा है। थ्रेड्स पर बात करते हुए, जेक बास ने शानदार प्रथम श्रेणी के अनुभव को दिखाते हुए कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनके पिता एक निजी पॉड में आराम करते हुए, बढ़िया भोजन का आनंद लेते हुए और ड्रिंक्स पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। कैप्‍शन में वे लिखते हैं कि, 'अभी-अभी अपने पिता को अपने साथ दुबई ले गया। प्रथम श्रेणी, अमीरात, $50,000 की उड़ान। (इकोनॉमी में मैं जो $1,200 चुकाता था, उससे बहुत अलग।) 470 यात्री। प्रथम श्रेणी में केवल 2-हम।'

जेक बास की पोस्‍ट पर एक यूजर ने लिखा, "आपकी पोस्ट बहुत ही घमंडी है, जिसका मतलब है कि जो लोग फर्स्ट क्लास में यात्रा करने का खर्च नहीं उठा सकते, वे सिर्फ़ अपने ही खराब जीवन विकल्पों के शिकार हैं। यह बहुत खराब है।" जब उन्‍हें पोस्‍ट को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा तो उन्‍होंने भी प्रतिक्रिया दी। इस पर उन्‍होंने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि उन्होंने अधिकतम सहभागिता के लिए अपनी पोस्ट तैयार करने हेतु चैटजीपीटी का उपयोग किया। जवाब में बास ने अपने फॉलोवर्स में से किसी एक को दुनिया में कहीं भी फ्लाइट से जाने के ऑफर की पेशकश की, बशर्ते वे उन्हें एक्स और इंस्टाग्राम दोनों पर फॉलो करें। इस बीच जब उनका पोस्‍ट से जुड़ा पहला ट्वीट वायरल हुआ तो उन्होंने यह भी कहा कि यह इस बात का सबूत है कि वे कुछ सही कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि जो लोग उन्हें जानते हैं, वे जानते हैं कि उन्होंने पांच साल तक खुद को अलग-थलग रखा, कड़ी मेहनत की और सोशल मीडिया से दूर रहे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह जीवन अर्जित किया गया है।'

इसके बाद उन्होंने अपने व्‍यूवर्स के सामने खुलासा किया कि, 'मैंने ट्वीट लिखने के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया था, ताकि जानबूझकर भावनाओं को भड़काया जा सके, विभाजन पैदा किया जा सके और बड़े पैमाने पर जुड़ाव को बढ़ावा दिया जा सके।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited