कैब में रोमांस किया तो खैर नहीं ? ऑटो ड्राइवर ने कपल्स को दी ऐसी चेतावनी, पढ़कर यूजर्स की छूट गई हंसी

Viral News: नियमों की एक ऐसी ही सूची ने पिछली बार रेडिट पर बहस छेड़ दी थी। हज़ारों बार देखा गया यह पोस्ट एक कैब ड्राइवर द्वारा जारी नियमों के एक सेट के समान था, जिसने पिछले साल रेडिट पर बहस छेड़ दी थी।

ऑटो ड्राइवर की वॉर्निंग की तस्‍वीर।

ऑटो ड्राइवर की वॉर्निंग की तस्‍वीर।

Viral News: एक ऑटो ड्राइवर ने अपने यात्रियों के लिए कैब में कुछ नियम तय किए हैं। इसकी फोटो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। दरअसल, एक यूजर ने इस पोस्‍टर की फोटो शेयर की है, उस पर एक प्रिंटेड बोर्ड पर ऑटो के लिए नियम सूचीबद्ध किए गए थे। चेतावनी में ड्राइवर ने अपनी कैब में रोमांस न करने की हिदायत दी और यात्रियों से सम्मानजनक व्यवहार करने को कहा। पोस्‍टर में लिखा था, 'चेतावनी!! रोमांस न करें, यह एक कैब है, आपकी निजी जगह या OYO नहीं , इसलिए कृपया दूरी बनाए रखें और शांत रहें। सम्मान दें, सम्मान लें। धन्यवाद।' इस पोस्‍ट को सोशल मीडिया पर अब तक हजारों यूजर्स ने देखा है।

गौरतलब है कि, नियमों की एक ऐसी ही सूची ने पिछली बार रेडिट पर बहस छेड़ दी थी। हज़ारों बार देखा गया यह पोस्ट एक कैब ड्राइवर द्वारा जारी नियमों के एक सेट के समान था, जिसने पिछले साल रेडिट पर बहस छेड़ दी थी। ड्राइवर ने अपने यात्रियों से विनम्र और सम्मानजनक रहने और उसे भैया कहने से परहेज़ करने को कहा था। वहीं, एक नियम में उस ड्राइवर ने कहा था, 'अपना एटीट्यूड अपनी जेब में रखें, कृपया हमें न दिखाएं क्योंकि आप हमें ज़्यादा पैसे नहीं दे रहे हैं।' इसे पढ़कर पर भी कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी।

रोमांस न करने की चेतावनी वाले इस पोस्‍टर ने यूजर्स के बीच तेजी से हलचल पैदा कर दी है। कई यूजर्स को तो ये चेतावनी मज़ेदार लगी। एक यूजर ने कहा कि, 'यह बहुत मज़ेदार है कि संकेत की आवश्यकता होने के लिए ऐसा कितनी बार हुआ होगा।' अन्य लोगों ने ओयो की चेतावनी का मजाक उड़ाया, ओयो द्वारा हाल ही में जारी दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि मेरठ में अविवाहित जोड़ों को अब चेक-इन की अनुमति नहीं दी जाएगी। एक अन्य यूजर ने कहा, 'स्पष्टतः ओयो को भी रोमांस से समस्या है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited