VIDEO: छोटी बच्ची में आ गई 'हल्क' वाली ताकत, उठाकर खड़ा कर दिया ऑटो रिक्शा

Accident Viral Video: हैरान करने वाले नजारे में देखेंगे कि ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। मगर तभी एक बच्ची फरिश्ते की तरह पहुंची और ऑटो को सीधा खड़ा कर दिया।

छोटी बच्ची ने अकेले ही खड़ा कर दिया ऑटो। (Photo/Instagram)

Live Accident Viral Video: सड़क दुर्घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। इसमें महिला को बचाने के चक्कर में एक ऑटो ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन सवारियों सहित महिला के ऊपर जा गिरा। देखकर होश उड़ जाएंगे कि तभी एक बच्ची ऑटो के करीब पहुंची और अकेले ही इसे वापस सीधा खड़ा कर दिया। अकेले ऑटो सीधा खड़ा करने वाली बच्ची को नेटिजन्स ने सुपरहीरो हल्क जैसा ताकतवर बताया है। वायरल वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि सड़क किनारे एक बाइक सवार खड़ा है। वो सामने ही खड़े किसी अन्य शख्स से बात करने में व्यस्त है।

उल्टा पलट या ऑटो

वीडियो में सड़क के दूसरी तरफ से महिला आती हुई नजर आती है। फ्रेम में यहां तक सबकुछ सामान्य नजर आता है। मगर एकाएक सवारियों से भरा ऑटो फर्राटा भरता हुआ महिला के करीब पहुंच गया। इसमें आगे देखेंगे कि महिला को बचाने के चक्कर में ऑटो ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और उल्टा पलट गया। फ्रेम में साफ नजर आता है कि ऑटो के नीचे महिला दबी हुई है। बाइक सवार भी आटो की चपेट में आ चुका है। आसपास दुर्घनाग्रस्त लोगों की मदद करने वाला कोई नजर नहीं आता है। मगर तभी स्कूली बच्ची फरिश्ते की तरह मदद के लिए पहुंची और उसने अकेले ही ऑटो को सीधा खड़ा कर दिया।

इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो

फ्रेम में ये एक ऐसा नजारा है जो किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है। नेटिजन्स लड़की का अदम्य साहस देखकर उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। घायल लोगों की मदद करते हुए लड़की का ये वीडियो अभी तक लाखों व्यूज बटोर चुका है। इसे इंस्टाग्राम पर memesbymuskaan नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed