होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ऑटो रिक्‍शा पर लिखे ये मजेदार स्‍लोगन पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी, आप भी कहेंगे- गजब टोपीबाज है ड्राइवर

Funny Auto Slogans : एक एक्स यूजर @samar11 ने एक ऑटो की फोटो शेयर की, जिसके पीछे एक अजीब मैसेज लिखा हुआ था। ड्राइवर ने लिखा कि, 'प्यार पार्क में टहलने जैसा है, जुरासिक पार्क।'

​funny slogans on auto, auto slogan photo viral, funny slogans on auto, trending news, viral news in hindi​funny slogans on auto, auto slogan photo viral, funny slogans on auto, trending news, viral news in hindi​funny slogans on auto, auto slogan photo viral, funny slogans on auto, trending news, viral news in hindi


ऑटो पर लिखे फनी स्‍लोगन। (फोटो क्रेडिट : ट्विटर)

Funny Auto Slogans : भारत में ऑटोरिक्‍शा सफर के लिए सबसे सस्‍ते साधन माने जाते हैं। अक्‍सर आपने अपने शहरों में ऑटो, ट्रक या अन्‍य रिक्‍शा को रंग बिरंगी लाइट या घुंघरू या फिर अन्‍य किसी तरह से सजा हुआ देखा होगा। हालांकि भारत में ऑटो रिक्‍शा या ट्रक सामाजिक संदेश देने का भी काम करते हैं। प्राय: आपने चलते-फिरते ट्रकों पर मेरा भारत महान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ या फिर सावधानी हटी-दुर्घटना घटी जैसे कई स्‍लोगन लिखे देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको ऑटो पर लिखे कुछ ऐसे स्‍लोगन दिखाने जा रहे हैं, जिन्‍हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी और आप भी कह उठेंगे 'ये ऑटो ड्राइवर गजब टोपीबाज है।'

एक्‍स पर फोटो वायरल

एक एक्स यूजर @samar11 ने एक ऑटो की फोटो शेयर की, जिसके पीछे एक अजीब मैसेज लिखा हुआ था। ड्राइवर ने लिखा कि, 'प्यार पार्क में टहलने जैसा है, जुरासिक पार्क।' दरअसल, जुरासिक पार्क एक ऐसा थीम पार्क है जो कि क्लोन डायनासोर से भरा हुआ है। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए दूसरे एक्स यूजर ने लिखा, 'सच में, कॉमर्शियल वाहनों को अपनी एक बुक छपवाने की जरूरत है।' एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि, 'बेंगलुरु ऑटो नारों को अपनी खुद की एक प्रदर्शनी की आवश्यकता है। मैं इसे लेने के लिए भुगतान करूंगा!'

Indeed Bangalore auto drivers and their philosophies

Dharwad is no less

I spotted this few weeks back!

Here at my town.

Not auto but taxi. Translation: Even if you believe the alcohol that gives you a "kick," never believe the girl that gives you a "look."

auto drivers seem to be really going through it.

बता दें कि, इस साल जनवरी में पत्रकार जेसिका तनेजा ने एक्‍स पर एक ऑटोरिक्शा की तस्वीर शेयर की थी। इसमें एक पोस्टर के साथ वायरल फोटो में बेवजह हॉर्न बजाने के बारे में बताया गया था। पोस्टर को एक क्विज़ शो स्क्रीन की तरह डिज़ाइन किया गया था, जिसमें एक प्रश्न पूछा गया था जिसका अनुवाद था 'जब आप ट्रैफ़िक में हॉर्न बजाते हैं तो क्या होता है?"

End Of Feed