Avalanche Video: जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में आया एवलॉन्च, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से हिमस्खलन (Avalanche) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबर के मुताबिक, गांदरबल जिले के सोनमर्ग क्षेत्र में बालटाल, जोजिला के पास यह एवलांच हुआ है औऱ राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
गांदरबल: उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कड़ाके की ठंड के बीच पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी से आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग से हिमस्खलन (Avalanche) का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बर्फ का एक पहाड़ अचानक से भराभरकर गिर जाता है और पूरे इलाके को सफेद धुएं की आगोश में ले लेता है।
कोई नुकसान नहींइस एवलांच में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम मौके पर पहुंच गई है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। इससे पहले नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में 56 आरआर के तीन सैनिक हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे और तलाशी अभियान के बाद उनके शव बरामद किए गए।
कश्मीर में लगातार हो रही है बर्फबारीआपको बता दें कि कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण पहलगाम और गुलमर्ग को छोड़कर पूरी घाटी में रात का तापमान जमाव बिंदु से ऊपर चला गया है। अधिकारियों ने कहा कि सोनमर्ग, गुलमर्ग, तंगधार (कुपवाड़ा में) और कश्मीर के अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तर और मध्य कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई। अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि बारामूला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
Optical Illusion: सुंदरियों की भीड़ में कहां छिप गया है सुंदर, ढूंढने वाला कहलाएगा बुलेट राजा, क्या आपमें है दम
इसे कहते हैं ओवर एक्टिंग की दुकान, Video देखकर पेट पकड़कर हंसेंगे आप, आ जाएगा मजा
एग्जाम में फेल होकर भी खुश हो गया बच्चा, वजह सुनकर बोले लोग- ये तो थ्री इडियट निकला
शख्स ने ऐसी जगह पार्क कर दी बाइक, देखकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी का भी दिमाग चकरा गया, देखिए धांसू VIDEO
मम्मी की रील ने मौत के मुंह में पहुंचा दिया बच्चा, मगर खुद मजे से डांस करती रही, VIDEO देखकर कांप जाएंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited