Avalanche Video: जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग में आया एवलॉन्च, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से हिमस्खलन (Avalanche) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबर के मुताबिक, गांदरबल जिले के सोनमर्ग क्षेत्र में बालटाल, जोजिला के पास यह एवलांच हुआ है औऱ राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

गांदरबल: उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कड़ाके की ठंड के बीच पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी से आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित सोनमर्ग से हिमस्खलन (Avalanche) का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बर्फ का एक पहाड़ अचानक से भराभरकर गिर जाता है और पूरे इलाके को सफेद धुएं की आगोश में ले लेता है।

कोई नुकसान नहींइस एवलांच में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम मौके पर पहुंच गई है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। इससे पहले नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में 56 आरआर के तीन सैनिक हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे और तलाशी अभियान के बाद उनके शव बरामद किए गए।

End Of Feed