Viral Video: अयोध्या में राम-राम की रट लगाते कौवे का वीडियो वायरल, भक्तों ने बताया- 'कागभुशुण्डि जी का अवतार'
Ayodhya Crow Viral Video: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है। रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में काफी भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच एक कौवे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो कि, राम-राम बोल रहा है।
अयोध्या में राम-राम बोलता कौवा। (फोटो क्रेडिट: वीडियो ग्रैब)
Ayodhya Crow Viral Video: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद से रोजाना हजारों लोग दर्शन के लिए यहां पर पहुंच रहे हैं। हर कोई जय श्रीराम का नारा लगाते हुए रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहा है। हालांकि रामरस का ये जादू सिर्फ इंसानों पर ही नहीं बल्कि पशु-पक्षियों पर भी है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में आपने एक बंदर का वीडियो देखा होगा जो प्राण-प्रतिष्ठा के अगले दिन रामलला के चरणों में जा बैठा था जिसे मंदिर के पुजारियों को साक्षात हनुमान जी का अवतार बताया था। ठीक ऐसी ही एक घटना अयोध्या में दोबारा हुई..जगह थी अयोध्या राम रेलवे स्टेशन और पात्र वो कौवा था जो लगातार 'राम-राम' की रट लगा रहा था। इस कौवे की रामधुन सुनकर लोगों ने उसे साक्षात 'कागभुशुण्डि जी का अवतार' बताया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। हालांकि टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।
'कागभुशुण्डि जी का अवतार'
ये वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया गया है जो कि इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए यूजर ने लिखा है कि, 'अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन में एक कौआ आजकल चर्चा का विषय बन गया है। उसके द्वारा बहुत स्पष्ट राम राम बोलने के कारण दक्षिण भारत से आए एक रामभक्त का ध्यान उस पर गया और उन्होंने वीडियो बना डाला। आप भी उन साक्षात कागभुशुण्डि जी के दर्शन करें। जय श्रीराम, जय जय श्रीराम।'
हनुमान जी भी दे चुके दर्शन
ये पहली बार नहीं जब अयोध्या में पशु-पक्षियों पर रामलला की भक्ति का खुमार देखने को मिला हो। 22 जनवरी को जब रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कराई गई थी उसके ठीक अगले दिन एक बंदर आरती के समय उछल-कूद करते हुए गर्भगृह में आया और रामलला के चरणों में जाकर बैठ गया था। हालांकि कुछ देर के बाद वो बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वहां से चला गया था। इस घटना ने लोगों को इस कदर प्रभावित किया कि लोगों ने उस बंदर को साक्षात हनुमान जी का अवतार बताया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Blinkit ने महाकुंभ मेले में खोला स्टोर, वायरल फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तारीफ कर कहा- 'अविश्वसनीय पहल'
Video: 'यू आर माई सोनिया' गाने पर राजस्थानी पति ने डांस कर जताया प्यार, पत्नी का क्यूट रिएक्शन हुआ वायरल
Indian Railways की चादरें चोरी कर ले जा रहे थे यात्री, कर्मचारियों ने रंगे हाथों पकड़ा, वायरल Video में देखें आगे क्या हुआ
Video: कलाबाज बंदर ने पतंगबाजी में इंसानों को दी कड़ी टक्कर, वायरल हो रहा ये वीडियो
ढोल की धुन पर चचा ने किया ऐसा खतरनाक डांस स्टेप, यूजर्स बोले - चचा उड़ के ही मानोगे क्या
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited