Ayodhya Shabari Rasoi Viral Bill: अयोध्या में 55 रुपये की चाय का बिल हुआ वायरल, जानिए- ये दावा सच है या झूठा
Ayodhya Shabari Rasoi Viral Bill: अयोध्या में चाय-टोस्ट के वायरल बिल पर लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि, 'तीर्थ को पर्यटन स्थल बना दोगे तो श्रद्धा कहां से आएगी! सब राम को भुनाने में जुट गए हैं!'

सोशल मीडिया पर वायरल बिल। (फोटो क्रेडिट: X)
'राम नाम की लूट'
55 रुपये की चाय और 65 रुपये टोस्ट का बिल माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @govindprataps12 ने शेयर किया था। उन्होंने इसे कैप्शन दिया कि, 'अयोध्या | शबरी रसोई 55 रुपए की एक चाय 65 रुपए का एक टोस्ट. राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट।' इस कैप्शन पर कुछ लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी रहे जिन्होंने बिल शेयर करने वाले की क्लास लगा दी। बता दें कि, ये बिल बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 1 हजार से भर कहीं ज्यादा लाइक्स और 63 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
संबंधित खबरें
'200 रुपये की कॉफी तो सस्ती लगती होगी'
अयोध्या में चाय-टोस्ट के वायरल बिल पर लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि, 'तीर्थ को पर्यटन स्थल बना दोगे तो श्रद्धा कहां से आएगी! सब राम को भुनाने में जुट गए हैं!' वहीं, दूसरे यूजर ने बिल शेयर करने वाले की क्लास लगाते हुए कहा कि, 'सीसीडी की दो सौ की कॉफी तो सस्ती होगी ना।' इसके अलावा कुछ ने सवाल पूछते हुए कहा कि, 'तो ऐसी जगह क्यों जाते हो?? तुम्हें पकड़ के तो कोई ले नहीं गया होगा। सर्विस पूरी चाहिए पैसे देने के टाइम हवा खराब होती है। सैकड़ो स्ट्रीट वेंडर होंगे जिनका क्वॉलिटी भी होगी और रुपये भी बच जाते।'
वायरल दावे का सच
ये फोटो इंस्टाग्राम और एक्स पर सबसे तेजी से वायरल हो रही है। कुछ लोग इसे विरोधी पक्ष का प्रोपेगंडा और साजिश बता रहे हैं तो वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो कि इसे जायज बता रहे हैं। हालांकि ये एक वायरल दावा है जिसकी पुष्टि टाइम्स नाउ नवभारत नहीं करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

Viral Video: तोते की तरह मराठी बोलता है यह कौआ, इंसानों के साथ करता है लंच

Shocking Video: घर के बाहर आए नाग- नागिन तो छोटे बच्चे ने दौड़कर पकड़ ली दोनों की पूंछ, फिर हुई हैरान करने वाली चीज

VIDEO: पुलिस स्टेशन पहुंचा बंदर, फिर अधिकारी के कंधे पर बैठकर करने लगा ऐसा काम, देख कहेंगे- 'भाई इसने तो महफिल लूट ली'

VIDEO: जंगल में हिरण के साथ सेल्फी ले रही थी लड़की, अंत में हुआ ऐसा खेला दुम दबाकर भाग खड़ी हुई

अंतरिक्ष से दिखा अंटार्कटिका का अद्भुत नजारा, वीडियो देख यूजर्स बोले - वाकई में दुनिया बहुत सुंदर है
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited