Ayodhya Shabari Rasoi Viral Bill: अयोध्‍या में 55 रुपये की चाय का बिल हुआ वायरल, जानिए- ये दावा सच है या झूठा

Ayodhya Shabari Rasoi Viral Bill: अयोध्‍या में चाय-टोस्‍ट के वायरल बिल पर लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि, 'तीर्थ को पर्यटन स्थल बना दोगे तो श्रद्धा कहां से आएगी! सब राम को भुनाने में जुट गए हैं!'

​Ayodhya Ram Mandir, Ayodhya Shabari Rasoi, Shabari Rasoi Bill Viral, Ayodhya Tea and Toast Viral Bill, ayodhya tea toast price, viral bill of ayodhya shop, ram mandir area shop, trending news in hindi, अयोध्‍या राम मंदिर, शबरी रसोई, राम नाम की लूट, शबरी रसोई में 55 की चाय, राम मंदिर की लेटेस्‍ट न्‍यूज, वायरल सच, फैक्‍ट चेक, अयोध्या में चाय टोस्ट की कीमत, अयोध्या की दुकान का बिल, राम मंदिर इलाके में चाय की कीमत, आज की ट्रेंडिंग न्यूज, वायरल बिल की कॉपी

सोशल मीडिया पर वायरल बिल। (फोटो क्रेडिट: X)

Ayodhya Shabari Rasoi Viral Bill: अयोध्‍या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के उद्घाटन के बाद से रोजाना लाखों भक्‍त रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रशासन अपने इंतजामों को और भी दुरुस्‍त करने में लगा हुआ है। रामलला की वायरल फोटोज के बीच अयोध्‍या से एक और तस्‍वीर वायरल हो रही है, जिसमें 55 रुपये की चाय और 65 रुपये के टोस्‍ट का बिल दिखाया गया है। यह वायरल बिल सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर किसी यूजर ने शेयर किया था। ये वायरल बिल 'शबरी रसोई' नामक फर्म का दिख रहा है, हालांकि इस वायरल दावे पर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी। लेकिन बिल शेयर करने वाले एक्‍स यूजर ने इसे 'राम नाम की लूट' बताया।

'राम नाम की लूट'

55 रुपये की चाय और 65 रुपये टोस्‍ट का बिल माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @govindprataps12 ने शेयर किया था। उन्‍होंने इसे कैप्‍शन दिया कि, 'अयोध्या | शबरी रसोई 55 रुपए की एक चाय 65 रुपए का एक टोस्ट. राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट।' इस कैप्‍शन पर कुछ लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी रहे जिन्‍होंने बिल शेयर करने वाले की क्‍लास लगा दी। बता दें कि, ये बिल बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 1 हजार से भर कहीं ज्‍यादा लाइक्स और 63 हजार से भी ज्‍यादा व्यूज मिल चुके हैं।

'200 रुपये की कॉफी तो सस्‍ती लगती होगी'

अयोध्‍या में चाय-टोस्‍ट के वायरल बिल पर लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि, 'तीर्थ को पर्यटन स्थल बना दोगे तो श्रद्धा कहां से आएगी! सब राम को भुनाने में जुट गए हैं!' वहीं, दूसरे यूजर ने बिल शेयर करने वाले की क्‍लास लगाते हुए कहा कि, 'सीसीडी की दो सौ की कॉफी तो सस्ती होगी ना।' इसके अलावा कुछ ने सवाल पूछते हुए कहा कि, 'तो ऐसी जगह क्यों जाते हो?? तुम्हें पकड़ के तो कोई ले नहीं गया होगा। सर्विस पूरी चाहिए पैसे देने के टाइम हवा खराब होती है। सैकड़ो स्ट्रीट वेंडर होंगे जिनका क्वॉलिटी भी होगी और रुपये भी बच जाते।'

वायरल दावे का सच

ये फोटो इंस्‍टाग्राम और एक्‍स पर सबसे तेजी से वायरल हो रही है। कुछ लोग इसे विरोधी पक्ष का प्रोपेगंडा और साजिश बता रहे हैं तो वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो कि इसे जायज बता रहे हैं। हालांकि ये एक वायरल दावा है जिसकी पुष्टि टाइम्‍स नाउ नवभारत नहीं करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited