Ayodhya Shabari Rasoi Viral Bill: अयोध्‍या में 55 रुपये की चाय का बिल हुआ वायरल, जानिए- ये दावा सच है या झूठा

Ayodhya Shabari Rasoi Viral Bill: अयोध्‍या में चाय-टोस्‍ट के वायरल बिल पर लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा कि, 'तीर्थ को पर्यटन स्थल बना दोगे तो श्रद्धा कहां से आएगी! सब राम को भुनाने में जुट गए हैं!'

सोशल मीडिया पर वायरल बिल। (फोटो क्रेडिट: X)

Ayodhya Shabari Rasoi Viral Bill: अयोध्‍या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के उद्घाटन के बाद से रोजाना लाखों भक्‍त रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रशासन अपने इंतजामों को और भी दुरुस्‍त करने में लगा हुआ है। रामलला की वायरल फोटोज के बीच अयोध्‍या से एक और तस्‍वीर वायरल हो रही है, जिसमें 55 रुपये की चाय और 65 रुपये के टोस्‍ट का बिल दिखाया गया है। यह वायरल बिल सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर किसी यूजर ने शेयर किया था। ये वायरल बिल 'शबरी रसोई' नामक फर्म का दिख रहा है, हालांकि इस वायरल दावे पर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी। लेकिन बिल शेयर करने वाले एक्‍स यूजर ने इसे 'राम नाम की लूट' बताया।

संबंधित खबरें

'राम नाम की लूट'

55 रुपये की चाय और 65 रुपये टोस्‍ट का बिल माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @govindprataps12 ने शेयर किया था। उन्‍होंने इसे कैप्‍शन दिया कि, 'अयोध्या | शबरी रसोई 55 रुपए की एक चाय 65 रुपए का एक टोस्ट. राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट।' इस कैप्‍शन पर कुछ लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी रहे जिन्‍होंने बिल शेयर करने वाले की क्‍लास लगा दी। बता दें कि, ये बिल बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 1 हजार से भर कहीं ज्‍यादा लाइक्स और 63 हजार से भी ज्‍यादा व्यूज मिल चुके हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed